‘सरज़मीन’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इब्राहिम अली खान इसमें आतंकवादी के रोल में दिख रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म को पहले हफ्ते में 4.5 मिलियन व्यू मिले हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सरजमीन' ने OTT प्लेटफॉर्म पर इतिहास रच दिया है। पहले हफ्ते में ही यह व्यूज के मामले में 2025 की टॉप 10 नॉन नेटफ्लिक्स फिल्मों में से 8 को पीछे धकेलते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऐसी सिर्फ एक फिल्म है, जिसे अभी तक यह नहीं पछाड़ पाई है। लेकिन इस हफ्ते इसके नं. 1 बनने के पूरे चांस हैं। डायरेक्टर कयोज़ ईरानी और प्रोड्यूसर करन जौहर की यह फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होनी शुरू हुई है। ऑरमैक्स इंडिया ने 21 जुलाई से 27 जुलाई की व्यूअरशिप का डाटा शेयर किया है, जिसके अनुसार 'सरज़मीन' को 4.5 मिलियन व्यू मिले हैं।

21-27 जुलाई के बीच OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई फ़िल्में

अगर सिर्फ 21-27 जुलाई के बीच OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई 5 फिल्मों की बात करें तो 'सरज़मीन' इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद है। इस मामले में यह धनुष और नागार्जुन स्टारर तमिल-तेलुगु एक्शन क्राइम ड्रामा 'कुबेरा', दिलीश पोथन स्टारर मलयालम क्राइम थ्रिलर 'रोंथ', आर.माधवन और फातिमा सना शेख स्टारर हिंदी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'आप जैसा कोई' और अथर्व और निमिषा सजायन स्टारर तमिल एक्शन थ्रिलर 'डीएनए' पर भारी पड़ी है। नीचे देखें इन टॉप फिल्मों को बीते हफ्ते कितने व्यू मिले:-

रैंकफिल्मOTT प्लेटफॉर्म21-27 जुलाई के बीच मिले व्यू
1सरज़मीनजियो हॉटस्टार4.5 मिलियन
2कुबेराअमेजन प्राइम वीडियो3.7 मिलियन
3RONTHजियो हॉटस्टार2.4 मिलियन
4आप जैसा कोईनेटफ्लिक्स2.0 मिलियन
5DNAजियो हॉटस्टार1.3 मिलियन

2025 की टॉप 10 नॉन नेटफ्लिक्स फ़िल्में, जो सबसे ज्यादा देखी गईं

2025 में नेटफ्लिक्स से हटकर बाकी OTT प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 10 फिल्मों में 'सरज़मीन' सिर्फ अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' से पीछे रह गई है। जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई 'केसरी चैप्टर 2' को अब तक 5.7 मिलियन व्यू मिले हैं। नीचे देखें टॉप 10 में मौजूद फिल्मों की लिस्ट और जानें उन्हें व्यूज मिले…

रैंकफिल्मOTT प्लेटफॉर्म2025 में अब तक मिले व्यूज
1केसरी चैप्टर 2जियो हॉटस्टार5.7 मिलियन
2सरज़मीनजियो हॉटस्टार4.5 मिलियन
3टूरिस्ट फैमिलीजियो हॉटस्टार4.4 मिलियन
4भूल चूक माफअमेजन प्राइम वीडियो4 मिलियन
5ओडेला 2अमेजन प्राइम वीडियो3.8 मिलियन
6वीरा धीरा सूरन:अमेजन प्राइम वीडियो3.2 मिलियन
7अलाप्पुझा जिमखानाअमेजन प्राइम वीडियो3.2 मिलियन
8L2: एम्पपुराणजियो हॉटस्टार3 मिलियन
9थुडरमजियो हॉटस्टार2.9 मिलियन
10कुबेराअमेजन प्राइम वीडियो2.5 मिलियन