Jennifer Mistry Accuses Asit Modi: जेनिफर मिस्त्री ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने 2019 में सिंगापुर में हुई घटनाओं और असित के गलत कमेंट्स का भी जिक्र किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. TMKOC Actress Jennifer Mistry Accuses Producer : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 28 जुलाई को 17 साल हो गए। इस मौके पर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कई शॉकिंग खुलासे किए। साथ ही उन्होंने ‘तारक मेहता..' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।
जेनिफर मिस्त्री का शॉकिंग खुलासा
जेनिफर मिस्त्री ने 2019 में सिंगापुर में शूटिंग के दौरान हुईं परेशानियों को याद करते हुए कहा, '8 मार्च, 2019 को, असित मेरे पास आए और बोले कि तुम्हारी रूममेट रोज बाहर जाती है। तुम मेरे कमरे में आकर व्हिस्की क्यों नहीं पीती? तुम अकेले बोर नहीं हो जाओगी। हालांकि, शुरुआत में मैंने इन बातों को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में मुझे ये चीजें अजीब लगने लगीं। उसी सिंगापुर यात्रा के दौरान कॉफी शॉप में एक और परेशान करने वाली घटना हुई। उस समय असित मुझसे कहने लगे कि तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं। मुझे तुम्हें किस करने का मन कर रहा है। यह सब सुनकर मैं शॉक रह गई। वहीं असित ने साथी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया पर भी गलत कमेंट किया। फिर परेशान होकर मैंने ये बातें एक्टर मंदार चांदवडकर को बताईं, लेकिन उन्होंने भी मुझे सपोर्ट नहीं किया। इन चीजों से मैं काफी टूट गई थी।'
ये भी पढ़ें..
TMKOC के जेठालाल के माता-पिता पहली बार आए नजर, देखें PHOTOS
जेनिफर मिस्त्री ने क्यों छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा ?
जेनिफर मिस्त्री ने शो के ऑपरेशन हेड, सोहेल रमानी के साथ 2018 में हुए अपने विवाद को याद करते हुए कहा, 'रमानी ने मुझे फोन पर गालियां दीं थीं। ऐसे में जब मैं परेशान होकर असित से मदद लेने गई, तो उन्होंने मेरा सपोर्ट करने के बजाए, मुझसे गलत तरह से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम सेक्सी लगती हो।' आपको बता दें इन चीजों से परेशान होकर जेनिफर ने इस शो को छोड़ दिया था। साथ ही उन्होंने असित मोदी के खिलाफ केस भी दर्ज किया। जेनिफर के अलावा दिशा वकानी, पलक सिधवानी, झील मेहता, भव्य गांधी, गुरुचरण सिंह सोढ़ी, शैलेश लौढ़ा और नेहा मेहता जैसे कलाकार भी ये पॉपुलर शो छोड़ चुके हैं।