‘Indian Idol’ में इमोशनल फैमिली स्टोरीज़ को खास जगह दी जा रही है। इसके कंटेस्टेंट संकल्प यादवंशी ने मां और पिता से तलाक की इमोशनल स्टोरी शेयर की। श्रेया घोषाल बेहद भावुक हो गईं और उनकी जर्नी की तारीफ की।
Indian Idol Sankalp Yadavanshi Family Story: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का नए सीजन में फैमिली ड्रामा को तरजीह दी जा रही है। मेकर्स का मानना है कि सिंगिंग के साथ अक्सर कंटस्टेंट की स्टोरी के साथ दर्शकों का इमोशनल अटैचमेंट हो जाता है। जो शो की टीआरपी में बड़ा प्लस प्वाइंट होता है।
“यादों की प्लेलिस्ट: जहां आवाज़ें आज वाली और गाने आप वाले”
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले नए सीज़न में “यादों की प्लेलिस्ट: जहां आवाज़ें आज वाली और गाने आप वाले” के तहत, शो में 90 के दशक की यादों, धुनों को सेलीब्रेट किया जा रहा है। वहीं इस शो में सबसे ज्यादा चर्चे संकल्प यादवंशी के हैं। वो इंडियन आइडल जूनियर में भी शिरकत कर चुके हैं।
इंडियन आइडल जूनियर में जब संकल्प की एंट्री हुई थी, तो उनके माता- पिता नजर आए थे, वहीं जब वे इस बार इस शो में लौटे तो उनके साथ केवल मम्मी साथ थीं। संकल्प ने भरे गले अपने इंडियन आइडल जूनियर के दिनों का याद बाद से अब तक की मुश्किलों से भरे सफर की बातें सबके साथ शेयर की।
सिगिंग टेलेंट शो में फैमिली ड्रामा
संकल्प ने शो के जजों को बताया, “इंडियन आइडल जूनियर के बाद मेरे पेरेंटस का तलाक हो गया है। अब तो बस संगीत से हमारा रिश्ता है, और उसी के जरिए मैं उस दर्द से निकलने की लगातार कोशिश कर रहा हूं। अपने पिता की बातों को सार्वजनिक करते हुए संकल्प ने कहा कि, उन्होंने कहा- ‘तू तो मेरी औलाद ही नहीं है।’ उस समय मैं पूरी तरह टूट गया था।
इसके बाद मेरी मां ने हमेशा मुझे सिंगर बनने का सपना देखा था, आज प्राउड के साथ मेरे संग खड़ी रहीं। अगर वे न होतीं तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता। पिता से अलग होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी, इसलिए मुझे उनसे संस्कार मिले हैं, मैं भी हार तो नहीं मान सकता। अब मेरा इरादा हर हाल में उनका सपना पूरा करना चाहता हूं।”
श्रेया घोषाल ने जताई हमदर्दी
संकल्प यादवंशी को इस शो की जज श्रेया घोषाल पहले से जानती हैं। जैसे ही कंटस्टेंट अपनी कहानी सुना रहा था। श्रेया इमोशनल होती जा रहीं थीं। उन्होंने कहा, “आपकी मां की वह स्माइल जब वह आपको देख रही थीं, उस एक चीज ने मुझे इमोशनल कर दिया। उनकी लाइफ को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी अब तुम्हारी है। मुझे अब तक याद है कि आपकी हर परफॉरमेंस शानदार हुआ करती थी। मैं आपकी मां की हिम्मत की सच में खूब तारीफ करती हूं,।”
