Indian Idol 15: आम लड़की नहीं रनरअप रहीं स्नेहा शंकर, मूवीज में गा चुकी हैं गाने!
Indian Idol Finalist Sneha Shankar: सिंगिंग रियलिटी शो Indian Idol 15 Finale फिनाले की रविवार को हुआ। पांच कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंचे। उनमें एक हैं स्नेहा शंकर, जिनकी आवाज़ का हर कोई दीवाना है। जानिए Sneha Shankar के बारे में सबकुछ...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कौन हैं स्नेहा शंकर?
19 साल की स्नेहा शंकर इंडियन आइडल 15 की सेकंड रनरअप रहीं, जिन्हें शो में पुरानी लिगेसी की नई लीजेंड कहकर इंट्रोड्यूस कराया जाता था। उनकी आवाज़ ना केवल शो के जजेस, बल्कि दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रही थी।
पॉपुलर सिंगर की बेटी स्नेहा शंकर
स्नेहा शंकर पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर राम शंकर की बेटी हैं, जिन्होंने 'जानवर', 'दूल्हे राजा', 'परदेसी बाबू' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं। उनका एल्बम 'यारों सब दुआ करो' काफी पॉपुलर हुआ था।
शंकर-शंभू के घराने से ताल्लुक रखती हैं स्नेहा शंकर
स्नेहा शंकर मशहूर कव्वाल भाई शंकर-शंभू के खानदान से ताल्लुक रखती हैं। दोनों सगे भाई थे और वे स्नेहा शंकर के दादा लगते थे।
स्नेहा शंकर फिल्मों में गाने गा चुकी हैं
'इंडियन आइडल 15' की कंटेस्टेंट बनने से पहले ही स्नेहा शंकर फिल्मों से जुड़ चुकी हैं। उन्होंने 2017 में एनीमेशन फिल्म 'हनुमान : द दमदार' में हनुमान चालीसा को आवाज़ दे चुकी थीं। तब तक वे अपना नाम स्नेहा पंडित लिखती थीं।
स्नेहा शंकर ने इन गानों को भी दी आवाज़
स्नेहा शंकर ने 2019 में हॉलीवुड फिल्म 'द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन में 'मैं बनूं राजा आज ही' को आवाज़ दी थी। 2022 में आई सनी देओल स्टारर 'चुप : रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट' के गाने 'ये दुनिया अगर मिल भी जाए' में स्नेहा शंकर की आवाज़ सुनी गई थी।
टीवी शोज में गाने गा चुकी हैं स्नेहा शंकर
स्नेहा शंकर ने 'नामकरण' के लिए 'आ लेके चलूं', 'मेरी दुर्गा' के लिए टाइटल ट्रैक और 'एक-दूजे के वास्ते' के टाइटल ट्रैक भी गाया है। वे 'याद पिया की आए', 'अधूरे ख्वाब', 'चूड़ियां खनके', 'हर जुस्तजू' और 'मेरे महबूब' जैसे सिंगल्स में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं।
टी-सीरीज ने स्नेहा शंकर के साथ साइन किया म्यूजिकल कॉन्ट्रैक्ट
स्नेहा शंकर के साथ टी-सीरीज ने म्यूजिकल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। फिनाले के दौरान टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान किया।