गुजरात से मुंबई तक, सतीश शाह के अभिनय सफर की अनोखी कहानी। 'जाने भी दो यारों' से 'डंकी' तक, उनके यादगार किरदारों की झलक।

Happy Birthday Satish Shah: पॉपुलर एक्टर सतीश शाह की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लोग दीवाने हैं। सतीश का जन्म 25 जून 1951 को गुजरात में कच्छ जिले के मांडवी में हुआ था। सतीश ने अपने स्कूल के दिनों में ही एक्टर बनने का सपना देख लिया था। ऐसे में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पढ़ाई की और फिर एक्टर बनने के लिए मुंबई चले गए।

सतीश शाह को ऐसे मिली थी असली पहचान

फिर सतीश शाह ने मुंबई में जमकर स्ट्रगल किया और फिर साल 1970 में आई फिल्म 'भगवान परशुराम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1983 में आई फिल्म 'जाने भी दो यारों' से मिली। इसके बाद उन्होंने 'अजीब दास्तान', 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है', 'उमराव जान', 'अनोखा रास्ता', 'मालामाल' जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं उन्हें फिल्म 'जाने भी दो यारों' से भी कुछ फेम मिला था। इस फिल्म में उन्होंने अफसर डिमेलो की भूमिका निभाई थी, जिनकी मौत कुछ ही सीन के बाद हो जाती है। इसमें उन्होंने मुर्दा की भूमिका निभाकर इस रोल में जान डाल दी थी।

सतीश शाह ने एक शो में निभाए थे 55 तरह का रोल

इसके साथ-साथ उन्होंने टीवी में भी काम किया। उन्होंने टीवी शो 'ये जो जिंदगी है' से टेलीविजन डेब्यू किया था। इस शो की खास बात यह थी कि इसमें उन्होंने 55 तरह का रोल निभाया था। अलग-अलग कैरेक्टर्स की वजह से लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने 'साराभाई वर्सेज साराभाई', 'घर जमाई', 'सर्वोत्तम 10', 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज में काम किया। इसके बाद उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में शुरुआत की और फिर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में काम किया। आपको बता दें सतीश शाह आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आए थे ।