सार

OTT पर इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। अभिषेक बच्चन से लेकर कंगना रनोट तक, अपनी पसंदीदा फिल्म चुनकर वीकेंड का मजा लें सकते हैं।

OTT Release This Week. इस वीक अगर आप फ्रेंड्स के साथ घर पर बैठकर नई फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि इस वीक डिफरेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई जबरदस्त धमाका करने वाली फिल्में रिलीज हो रही हैं। नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, जियो हॉटस्टार, जी5 और प्राइम वीडियो पर कई फिल्में रिलीज होने जा ही है। इसमें आप अपनी पसंद की फिल्म चूज कर पूरे वीक मजा ले सकते हैं। कौन सी फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल...

अभिषेक बच्चन की फिल्म B Happy

अभिषेक बच्चन की फिल्म B Happy 14 मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं। इस फिल्म को ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा सकता है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ नोरा फतेही, जॉनी लीवर, नासर, हरलीन सेठी और इनायत वर्मा हैं। ये फिल्म बाप-बेटी के नाजुक रिश्तों पर बनी है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया पर कापी पसंद किया गया। वहीं, साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी की एक्शन फिल्म एजेंट भी ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस मूवी को 14 मार्च से सोनी लिव पर देखा जा सकता है। ये फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में एकसाथ रिलीज की जा रही हैं। मलयालम डार्क कॉमेडी फिल्म पोनमैन भी 14 मार्च से स्ट्रीम हो रही हैं। इस कॉमेडी फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म वनवास भी ओटीटी पर आ रही है। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की ये फिल्म 14 मार्च से जी5 पर देखी जा सकती हैं।

Netflix पर कंगना रनोट की Emergency

कंगना रनोट की फिल्म Emergency सिनेमाघरों में दम नहीं दिखा पाई। अब इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना की फिल्म को 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक इंदिरा गांधी पर बेस्ड है। फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनोट ने निभाई है। इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक और दर्शन पांड्या हैं।

JioHotstar पर ऑस्कर अवॉर्डी फिल्म Anora

इस साल बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली मूवी Anora भी ओटीटी पर आ रही है। इस फिल्म को 17 मार्च से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। फिल्म अनोरा में माइकी मैडिसन ने लीड रोल प्ले किया है। इनके अलावा मार्क एडेलस्टीन, यूरी बोरिसोव, कैरेन करागुलियन, वाचे टोवमासियन, लिंडसे नॉर्मिंगटन भी फिल्म में हैं। फिल्म American Manhunt: Osama bin Laden को 10 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। मैक्सिकन फिल्म वैलकम टू द फैमिली नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे 12 मार्च से देखा जा सकता है। वहीं, 13 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर द वील ऑफ टाइम स्ट्रीम होने जा रही हैं। क्राइम ड्रामा सीरीज डोप थीफ को 14 मार्च से Apple TV+ पर देख सकते हैं। इसमें ब्रायन टायर हेनरी, वैगनर मौरा, मारिन आयरलैंड और केट मुलग्रे लीड रोल में हैं। अमेरिकन फिल्म द इलेक्ट्रिक स्टेट 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।