सार

CID के नए एपिसोड अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो जा रहे हैं। इन्हें हर शनिवार-रविवार रात 10 बजे से देखा जा सकता है। 

CID New Season On Netflix: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी 6 साल बाद फिर शुरू हो चुका है। कमबैक के साथ सीआईडी एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचा दिया है। अब सीआईडी को लेकर एक जोरदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने जा रहा है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो सीआईडी अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा। शो को 22 फरवरी से हर शनिवार-रविवार को रात बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिस पर देखा जा सकता है। नेटफ्लिक ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर की जानकारी दी है। सीआईडी का प्रोमो शेयर कर लिखा- इसका मतलब समझे दया, सीआईडी अब नेटफ्लिक्स पर भी आ चुका है। और हर शनिवार-रविवार देखिए नए एपिसोड रात 10 बजे से। #CIDonNetflix.

 

View post on Instagram
 

 

1998 में शुरू हुआ था CID

आपको बता दें कि मोस्ट फेमस क्राइम शो सीआईडी की शुरुआत सोनी टीवी पर 1998 में हुई थी। सीरीज बीपी सिंह द्वारा बनाई गई थी और सीजन 1 में फायरवर्क्स प्रोडक्शन के बैनर तले बीपी सिंह और प्रदीप उप्पूर द्वारा निर्मित किया गया था। सीजन 2 बनिजय एशिया के दीपक धर और राजेश चड्ढा द्वारा प्रोड्यूस किया है। इसमें एसीपी प्रद्युम्न के रूप में शिवाजी साटम, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत के रूप में आदित्य श्रीवास्तव, सीनियर इंस्पेक्टर दया के रूप में दयानंद शेट्टी और डॉ. सालुंखे के रूप में नरेंद्र गुप्ता नजर आ रहे हैं। बता दें कि पहले सीजन को करीब 20 साल बाद 2008 में ऑफ एयर किया गया था। इसके कुल 1565 एपिसोड प्रसारित हुए थे। शो के अचानक बंद होने से स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को भी जोरदार धक्का लगा था।

ये भी पढ़ें… 1997 की 10 कमाऊ फिल्में, गोविंदा की Hero No.1 टॉप लिस्ट में इस NO. पर

दिसंबर 2024 में शुरू हुआ सीआईडी सीजन 2

दर्शकों की भारी डिमांड को देखते हुए सीआईडी का सीजन 2, दिसंबर 2024 में शुरू किया गया। अभी तक शो के 18 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। सीजन 2 को भी खासा पसंद किया जा रहा है। नए सीजन में एसीपी प्रद्युम्न, अभिजीत, दया, डॉ. सालुंखे, पूर्वी, पंकज नजर आ रहे हैं, लेकिन फ्रेडरिक्स की कमी सबको खल रही हैं। आपको बता दें कि फ्रेडरिक्स यानी दिनेश फडनीस का दिसंबर 2023 में 57 साल की उम्र में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें…

बेशर्मी पर उतर आई.. निक्कर के बटन खोल Shehnaaz Gill ने बीच पर लगाई दौड़, पड़ी लताड़

इन 9 फिल्मों में नजर आएंगे Akshay Kumar, 4 होगी 2025 में रिलीज