Bigg Boss TVR Report Card:'बिग बॉस' के कई वर्जन में, मलयालम सीजन 7 TVR में टॉप पर है। इसके बाद तेलुगु (11.1) और कन्नड़ (10.9) का स्थान है। वहीं, हिंदी सीजन 19 की वीकेंड रेटिंग 1.8 रही, जो रीजनल भाषाओं की तुलना में काफी कम है।
'बिग बॉस' भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टेलीविजन शोज में से एक है। यह शो सभी रीजनल भाषाओं में टीवीआर चार्ट में टॉप पर है। इस शो को कई सुपरस्टार कई भाषाओं में होस्ट करते हैं और यह अलग-अलग चैनलों पर प्रसारित होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बिग बॉस के किस वर्जन को कितने टीवीआर मिला है।
किसे मिला कितना टीवीआर?
टीवीआर में 'बिग बॉस मलयालम' सीजन 7 को 12.1 रेटिंग के साथ पहली पोजीशन मिली है। इसे सुपरस्टार मोहनलाल होस्ट कर रहे हैं। 'बिग बॉस कन्नड़' सीजन 12 सप्ताह के दिनों में 7.4 और वीकेंड में 10.9 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। इसे किच्चा सुदीप होस्ट कर रहे हैं। 'बिग बॉस तेलुगु' सीजन 9 ने 11.1 रेटिंग के साथ दमदार प्रदर्शन जारी रखा है। अभिनेता नागार्जुन इसे होस्ट कर रहे हैं। तमिल टीवी हाउस के अनुसार, 'बिग बॉस तमिल' सीजन 9 ने टीवी पर 3.4 करोड़ दर्शकों तक पहुंच बनाई और इसे 5.61 टीवीआर प्राप्त हुआ। इसके तमिल वर्जन के होस्ट विजय सेतुपति हैं। 'बिग बॉस हिंदी' सीजन 19 की रेटिंग इस हफ्ते 1.1 से बढ़कर 1.3 हो गई है, जबकि वीकेंड की रेटिंग 1.8 रही। सुपरस्टार सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
सलमान खान ही नहीं 45+ के इन 6 सितारों ने भी नहीं की शादी, तीन तो बिन शादी बने परेंट्स
Bigg Boss 19 में इस शख्स के आने से अमाल मलिक का हुआ रो रोकर बुरा हाल, देखें वीडियो
टीवीआर क्या होता है?
आपको बता दें टीवीआर का मतलब टेलीविजन रेटिंग या टेलीविजन व्यूअरशिप रेटिंग होती है। यह किसी निश्चित समय पर किसी खास इवेंट या चैनल को देखने वाले टार्गेट ऑडियन्स के पर्सेंटेज को मेजर करती है। अगर आसान शब्दों में कहें, तो यह दर्शाता है कि कितने लोगों ने (कुल संभावित दर्शकों में से) किसी एक इवेंट को देखा। टीवीआर, टीवी इंडस्ट्री में किसी शो की लोकप्रियता और विज्ञापन मूल्य का आकलन करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रमुख मानकों में से एक है। अब भारत में बार्क द्वारा अपडेट की गई रेटिंग प्रणालियों में अक्सर इसकी जगह टीवीटी (हजारों में टेलीविजन दर्शक) या एएमए (औसत मिनट दर्शक) ले लेता है।
