Zeeshan Khan Accident: एक्टर जीशान खान का 8 दिसंबर, 2025 को मुंबई में एक गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया। वर्सोवा में हुई इस जोरदार टक्कर में उनकी कार के एयरबैग खुल गए।
'कुमकुम भाग्य' और 'बिग बॉस ओटीटी' जैसे पॉपुलर शोज में नजर आ चुके जीशान खान का 8 दिसंबर, 2025 को मुंबई में भयंकर एक्सीडेंट हो गया। बॉलीवुड बबल के अनुसार, यह दुर्घटना मुंबई के वर्सोवा इलाके में रात करीब 8:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि जीशान की ब्लैक कार एक ग्रे कलर की कार से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार के एयरबैग तक खुल गए। घटना के बाद, जीशान आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पास के पुलिस स्टेशन गए।
कैसी है जीशान खान की हालत ?
सूत्रों के मुताबिक, एक्सीडेंट गंभीर होने के बावजूद वो सुरक्षित हैं। हालांकि, जीशान इस घटना से काफी सदमे में हैं। जीशान ने अभी तक इस एक्सीडेंट के बारे में कोई आधिकारिक बयान शेयर नहीं किया है। ऐसे में इस एक्सीडेंट से संबंधित और डीटेल्स का इंतजार है। वहीं जीशान के एक्सीडेंट के बारे में सुनकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

ये भी पढ़ें ..
Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
कौन हैं जीशान खान ?
जीशान खान ने जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य' में आर्यन खन्ना के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। यह भूमिका उन्होंने साल 2019 और 2021 के बीच निभाई और इससे उन्हें अपने करियर में असली पहचान मिली। इसके बाद वो 'नागिन' में दिखाई दिए और फिर उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया। बिग बॉस ओटीटी से पहले, जीशान डेली सोप में भूमिकाओं के साथ टेलीविजन पर अपनी पहचान बना चुके थे। इस रियलिटी सीरीज में उनकी भागीदारी ने दर्शकों को उनका एक और पर्सनल पहलू देखने का मौका दिया। हालांकि, एक टास्क के दौरान फिजिकल होने की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया था।
आपको बता दें जीशान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में स्टार प्लस पर आए शो 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान' से की थी। इसके बाद वो सोनी टीवी पर 'परवरिश - सीजन 2' में दिखाई दिए थे।
