Bigg Boss 19 Promo: वीकेंड का वार से पहले जारी प्रोमो में सलमान खान ने कंटेस्टेंट और कॉमेडियन प्रणित मोरे को फटकार लगाई। सलमान ने कहा कि उनके ऊपर जो बिलो द बेल्ट जोक्स मारे गए, वो सही नहीं थे।
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का पहला वीकेंड का वार 30 अगस्त को होने वाला है। ऐसे में वीकेंड का वार से पहले मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वो स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं सलमान खान का यह रूप देखकर सारे कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
बिग बॉस 19 में सलमान खान को क्यों आया गुस्सा ?
बिग बॉस 19 के इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लिखा, 'वीकेंड का वार पर होगा धमाका, जब सलमान करेंगे प्रणित के जोक्स का हिसाब-किताब। देखिए बिग बॉस 19 का नया एपिसोड, हर रोज रात 9 बजे सिर्फ जियो हॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर।' जियो हॉटस्टार ने वीकेंड का वार को जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें सलमान, प्रणित से कहते हैं, 'प्रणित, स्टैंड-अप कॉमेडियन? मुझे पता है कि आपने मेरे बारे में क्या बोला है, जो सही नहीं है। जोक्स जो आपने मारे हैं, मेरे ऊपर अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता, तो आप कैसे रिएक्ट करते? उस वक्त आपको लोगों को हंसाना था, मेरा नाम यूज करके, आपने वो किया। मुझे नहीं लगता कि आपको बिलो द बेल्ट जाना चाहिए।' इस पर प्रणित कुछ कह नहीं पाए और शर्मिंदगी महसूस करने लगे। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में प्रणित अपने बचाव में क्या कहते हैं।
ये भी पढ़ें..
Esha Deol Vs Bharat Takhtani: कमाई की रेस में कौन आगे, जानें कितनी है इनकी नेट वर्थ
किन सेलेब्स ने लिया है बिग बॉस 19 में हिस्सा
आपको बता दें बिग बॉस के घर में एंटर करने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल होने लगीं, जिसमें प्रणित अपने स्टैंड-अप शो में सलमान खान पर मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस के 19वें सीजन में प्रणित के अलावा गौरव खन्ना, अशनूर कौर, कुणिका सदानंद, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल और अवे दरबार जैसे कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है।