बिग बॉस 19 धमाकेदार होता जा रहा है। सलमान खान के शो के कंटेस्टेंट्स गदर मचाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच शो के वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। वहीं,  दिवाली पर कोई सदस्य बेघर होगा या बच जाएगा, रविवार के एपिसोड में पता चलेगा। 

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को घर-घर में पसंद किया जा रहा है। दर्शकों को बिग बॉस के घर का माहौल, हंसी-मजाक के साथ सदस्यों के बीच होने वाले लड़ाई-झगड़े भी खूब पसंद आ रहे हैं। हफ्तेभर घरवाले धमाल-चौकड़ी मचाते हैं और शनिवार-रविवार को होस्ट सलमान खान आकर सबकी खबर देते हैं। इसी बीच मेकर्स ने रविवार को आने वाले वीकेंड का वार से जुड़े कुछ प्रोमो शेयर किए हैं, जो काफी जानदार है। रविवार रात फैसला होगा कि कौन एविक्ट होता या फिर घरवालों को बड़ा दिवाली गिफ्ट मिलेगा।

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार प्रोमो वीडियो

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में रविवार होने वाले वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है। प्रोमो को जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है- इस वीकेंड का वार, थामा की कास्ट अपने साथ लाई मेला टास्क, जिसमें है कुछ तोहफे बहुत खास। इस प्रोमो में देख सकते हैं कि अपकमिंग फिल्म थामा की स्टारकास्ट आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमोशन करने आए हैं। आयुष्मान घरवालों से पूछते है- बाहर वाली दीवाली मिस कर रहे हैं आप तो जवाब में घरवाले कहते हैं- बहुत ज्यादा। फिर आयुष्मान कहते हैं इसे कम करने के लिए हमने सोचा कुछ किया जाए। आप लोगों के लिए बिग बॉस ने एक मेला लगाया है। कार्निवाल में बहुत सारे स्टॉल्स हैं और बहुत सारे स्पेशल सरप्राइज हैं, जो आपके घर से आए हैं। फिर शहनाज गिल वीडियो में अपने भाई को कहती है- शहबाज बहुत एंटरटेन कर रहा है, जब से गेम में आया है। पापा-मम्मी, मैं और दोस्त सब मिस करते हैं। लेकिन घर मत आना, हमें तेरी जरूरत नहीं है अभी, लव यू एंड हैप्पी दिवाली। बहन की बातें सुनकर शहबाज के आंसू छलक जाते हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में इस शख्स के आने से अमाल मलिक का हुआ रो रोकर बुरा हाल, देखें वीडियो

View post on Instagram

फूट-फूटकर रोई फरहाना- नेहल

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार प्रोमो में फरहाना भट्ट और नेहल चुडामसा फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। फरहाना की मां अफरोज भट्ट कहती हैं- आप सभी घरवालों को मेरी तरफ से हैप्पी दिवाली। फिर वे बेटी फरहाना से कहती हैं- तुम अकेली बहुत अच्छा खेल रही हो। ऐसे ही खेलना, तू मेरी शेरनी है। बस जीतकर आना। मां की बातें सुनकर फरहाना रोने लगती हैं। फिर नेहल का भाई प्रणय कहते हैं- जीतकर आना, हम सब तेरा इंतजार कर रहे हैं। हैप्पी दीवाली एंड आई लव यू। नेहल भी खूब रोने लगती हैं। एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें सिंगर जैस्मिन घरवालों को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं। वे घरवालों से कहती हैं कि वे यहां कुछ गाने गाएंगी और आपको बताने हैं कि ये गाने किसे डेडिकेट कर सकते हैं। एक अन्य प्रोमो में देखने मिला कि सलमान खान कहते हैं- चारों नॉमिनीज तैयार हो जाए। कौन आज इस घर से बेघर हो रहा है। बता दें कि बिग बॉस से 5वें कंटेस्टेंट कौन एविक्ट होगा ये आज रात पता चलेगा। वैसे, मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो दीवाली के मौके पर किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया जाएगा। अब फाइनल क्या होगा ये तो होस्ट ही बताएंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss TVR Report Card: हिंदी, तमिल, तेलुगु वर्जन को देख रहे कितने लोग, किसकी रेटिंग सबसे ज्यादा?