Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 के प्रतिभागियों में घर का कैप्टन बनने की होड़ मची हुई है। इस दौरान हुए कैप्टेंसी टास्क में दो कंटेस्टेंट के बीच हाथापाई तक हो गई। ये देखकर कुनिका सदानंद का पारा हाई हो गया और उन्होंने थप्पड़ मारने की धमकी दी।
Bigg Boss 19 Latest Update: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। पांचवें दिन बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। कैप्टन बनने के लिए तीन फाइनल नाम अशनूर कौर, कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज सामने आए। फिर बिग बॉस ने टास्का का फाइनल राउंड शुरू किया और इस दौरान माहौल काफी हॉट नजर आया। इतना ही नहीं बशीर अली और अभिषेक बजाज में तो हाथापाई और छीना झपटी तक हो गई। ये सब देखकर कुनिका को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने अभिषेक को थप्पड़ मारने के लिए हाथ तक उठा लिया।
जीशान कादरी पर चिल्लाई कुनिका सदानंद
बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान कुनिक सदानंद और जीशान कादरी के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ। टास्क के दौरान जीशान कार्ड बोर्ड तोड़ते नजर आए, जिसकी वजह से कुनिका नाराज हो गई। वे गुस्से में जीशान पर चिल्लाई तो उन्होंने भी ऊंची आवाज में जवाब दिया। फिर वे काफी नाराज हुई और बिस बॉस से मामले को देखने की बात कही।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने खोला गौरव खन्ना का कच्चा चिट्ठा, टूटी मां-बेटे की जोड़ी
अमाल मलिक ने बताया अवेज-नगमा का सच
गुरुवार के एपिसोड में दिखाया कि जीशान कादरी ने अभिषेक बजाज को बताया कि अवेज दरबार उनके लिए गलत बातें फैला रहा है। फिर अभिषेक, अवेज को जाकर कहते हैं कि जीशान उनसे नाराज हैं। इसके बाद अमाल मलिक, जीशान, नेहल चुडासमा और बसीर अली को बताते है कि वो पति-पत्नी किसी के सगे नहीं हैं। उनका दोनों का ग्रुप है और वो कभी किसी के लिए स्टैंड नहीं लेंगे।
फिर खाने को लेकर हुआ पंगा
बिग बॉस के घर में एक बार फिर खाने को लेकर नेहल चुडासमा और अभिषेक बजाज में लड़ाई हुई। अभिषेक ने नेहल को फेम डिगर कहा, ये सुनते ही वो भड़क गईं और गुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि 30-35 साल की बॉडी के अंदर 15 साल का लड़का है। फिर अभिषेक ने बसीर को लेकर कहा कि वो बहुत ज्यादा हवा में उड़ रहे हैं। आपको बता दें कि इस सीजन में बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। इसमें तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, अवेज दरबार, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, नतालिया जानोसजेक हैं। इनमें से एक कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम में रखा गया है।