बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े के साथ प्यार-मोहब्बत की बातें भी हो रही हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसमें नीलम गिरी, अमाल मलिक के साथ फ्लर्टिंग करती दिख रही हैं। इस पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 में काफी कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से घर के सदस्यों के बीच जमकर झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। घरवाले खाने, साफ-सफाई और छोटी-छोटी चीजों को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं, जो काफी मजेदार हैं। एक वीडियो में तो नीलम गिरी अपने दिल की बात कहती दिख रही हैं।

बिग बॉस 19 के घर में शुरू हो रही नई प्रेम कहानी

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने जियो हॉटस्टार इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर कर लिखा- कोई नहीं कर सकता नीलम के फ्लर्टिंग गेम को हैंडल। इस वीडियो में नीलम, अमाल मलिक के साथ फ्लर्टिंग करते दिख रही है, वो कहती हैं- मुझे ऐसे मत देखो, मुझे पता है तुम मेरे लिए कुछ न कुछ महसूस करते हो। तुम इतना क्यों हंस रहे हो, मुझे पता है। इस हंसी के पीछे भी मैं ही हूं। फिर वे उठकर आती हैं और कहती हैं- तुम मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो, मेरी बातों को सीरियसली मत लेना, लेकिन- आई लव यू। ये बोलते ही वो भाग जाती है। अमाल अपनी हंसी नहीं रोक पाते, लेकिन नीलम की बातें सुनने के बाद तान्या मित्तल के चेहरा उतर जाता है।

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मार-पिटाई पर उतरी कुनिका-फरहाना, तमीज-तहजीब की सारी हदें की पार

 

View post on Instagram
 

 

नेहल को लेकर क्या बोले जीशान-शाहबाज

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें जीशान कादरी और शहबाज बदेशा बैठकर नेहल चुडासमा को लेकर बातें करते दिख रहे हैं। शहबाज कहते हैं- ये लड़की अकेले फैशन करने आई है इस घर में। बिना मतलब के मुद्दों पर बोलना इसकी आदत हो गई है। फिर जीशान कहते हैं- जो लोग ज्यादा एम्बीशियस होते हैं वो तुरंत कुछ ना कुछ करना चाहते हैं। ये भी उनमें से एक हैं। सीक्रेट रूम से आते ही चिकन के लिए रोना-धोना शुरू, फिर अभिषेक और फरहाना वाला मेटर। शहबाज बोले- कोई इतना घमंड कैसे कर सकता है।

बिग बॉस 19 में बेघर होने नॉमिनेट हुए 8 सदस्य

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने इस बार आवेज दरबार को एविक्ट किया। इसके बाद बिग बॉस ने घर में दोबारा नॉमिनेशन के लिए टॉस्क करवाया। आपको बता दें कि इस बार घर से बाहर जाने के लिए 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इनमें अमाल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में हुआ बढ़ा उलटफेर, जानें No.1 पर कौन