बिग बॉस 19 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं। रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में दोनों घरवालों से बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं दोनों इस बार पर भी भिड़ते दिखेंगे कि असली जॉली कौन है?

सलमान खान के बिग बॉस 19 में रविवार को धमाल होने वाला है। वीकेंड का वार को डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करेंगी और इसमें अक्षय कुमार-अरशद वारसी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन करने पहुचेंगे। इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों स्टार्स में इस बात को लेकर जंग छिड़ी दिख रही हैं कि आखिर असली जॉली कौन है। दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम भी लगाते नजर आ रहे हैं। जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर कर लिखा- वीकेंड के वार पर डबल धमाका, अब दो जॉली के साथ होगा हंगामा पक्का, देखिए #BiggBoss19 का नया एपिसोड, हर रोज रात 9 बजे #JioHotstar पर और 10:30 बजे @colorstv पर।

ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 के इन 10 स्टार्स की क्या है उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा?

View post on Instagram
 

 

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो वीडियो में क्या खास?

बिग बॉस 19 के वीडियो में जोर-जोर से आवाजें आती हमारा लॉयर कैसा हो जॉली त्यागी जैसे हो और अरशद वारसी की एंट्री होती है। वे होस्ट फराह खान से कहते हैं- फराह तेरे को बताऊं असली जॉली मैं हूं, बाकी सारे झूठे, मक्कार और क्लाइंट चोर हैं। इतने आवाज आती है ठहरों-ठहरों और अक्षय कुमार स्कूटर पर सवार होकर धमाकेदार एंट्री लेते हैं। वे स्कूटर के साथ स्टंट भी करते नजर आते हैं। वो आकर कहते हैं असली जॉली मैं हूं, ये नकली जॉली है और बिग बॉस ने मुझे बुलाया है। फिर गुस्से में अरशद कहते हैं- तुम्हारी आदत है हर जगह घुसने की। इतने में फराह कहती हैं- बस-बस, देखो तुम दोनों के लिए मेरे पास एक आइडिया हैं, दोनों पूछते है क्या, तो वो कहती हैं- अपना-अपना देखो।

फिल्म जॉली एलएलबी 3 के बारे में

राइटर-डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी 3 एक ब्लैक कॉमेडी लीगल ड्रामा मूवी है। ये जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी किस्त हैं। इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर भी हैं, जो इस मूवी की पहली और दूसरी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। मूवी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे स्टार स्टूडियो 18 और कांगड़ा टॉकीज के बैनर तले बनाया गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 15 करोड़ के साथ ओपनिंग कर सकती है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 से 2 कंटेस्टेंट्स का होगा पत्ता साफ, एविक्शन से पहले होगा बड़ा ड्रामा