Bigg Boss 19:'बिग बॉस 19' में हंगामा जारी है। किचन के काम को लेकर फरहाना और नीलम के बीच तीखी बहस हुई। वहीं, मालती की नेहल और बसीर से भी जमकर लड़ाई हुई, जब उन्होंने नेहल को बसीर की गर्लफ्रेंड कहा।

'बिग बॉस 19' में हंगामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फरहाना और नीलम के बीच किचन के काम को लेकर तगड़ा झगड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं मालती और नेहल भी जमकर लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं।

फरहाना के निशाने पर आया यह सदस्य

'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। वीडियो की शुरुआत में फरहाना और नीलम की लड़ाई दिखाई जाती है। फरहाना, कुनिका पर निशाना साधती हुई कहती हैं, 'कुनिका मैम कौन हैं भाई? अपनी ताल पर किचन वालों को नचाइए और खुद भी नाचिए।' यह सुनकर नीलम को गुस्सा आ जाता है और नीलम कहने लगती हैं कि खाना बना रही हूं कि नाच रही हूं, तेरेको ज्यादा दिखाई देता है?' इस पर फरहाना कहती हैं कि नाचना बुरा थोड़ी है? यह सुनकर नीलम भड़क जाती हैं और कहने लगती हैं कि मैं खाना नहीं बनाऊंगी नहीं करना किचन काम काम। यह सब सुनते ही फरहाना हंसने लगती हैं और कहती हैं कि फिर वीकेंड पर 'सॉरी सॉरी' बोलेगी। यह सुनकर नीलम को गुस्सा आ जाता है और वो कि तुम गुंडी हो।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट Vs मालती चाहर, जानिए उम्र, नेट वर्थ, फिल्मों में कौन किस पर भारी

Bigg Boss 19 में बड़ा बवाल, क्यों सार के सारे घरवाले चढ़ बैठे गौरव खन्ना पर?

मालती की क्यों हुई नेहल-बसीर से लड़ाई?

इसके बाद नेहल और बसीर की मालती चाहर से लड़ाई हो जाती है। दरअसल मालती, बसीर से कहती हैं कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड मेरे बारे में कुछ बोल रही है। यह सुनते ही बसीर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि नेहल मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है। इसके बाद नेहल कहती हैं कि तुम कौन होती हो, जिसे हम इस बारे में कुछ भी बताएं। इस दौरान मालती, नेहल को फेक औरत कहती हैं और फिर दोनों के बीच जमकर लड़ाई होने लगती है। ऐसे में देखना खास होगा कि 'वीकेंड का वार' में सलमान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं।