सलमान खान का बिग बॉस 19 हंगामेदार होता जा रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर पंगे देखने को मिल रहे हैं। वीकेंड का वार में सलमान आकर सबकी खबर देते हैं। इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।

बिग बॉस 19 को शुरू हुए महीनेभर से ज्यादा हो गया है। शो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, घर के अंदर भी कंटेस्टेंट्स काफी गदर मचा रहे हैं। अब शो से जुड़ी एक धमाकेदार खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि शो में जल्दी ही 2 नए कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इनके आते ही घर का माहौल एकदम बदल जाएगा। बता दें कि इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स का घर में रह रहे अभिषेक बजाज और बसीर अली से खास कनेक्शन हैं।

बिग बॉस 19 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री

वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हमेशा से बिग बॉस के सबसे रोमांचक ट्विस्ट में से एक रहा हैं, जो शो में मसाला, ड्रामा के साथ बहुत कुछ जोड़ता है। बिग बॉस 19 अपने पूरे शबाब पर है और इसमें और तड़का लगाने के लिए 2 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती हैं। शहबाज बदेशा इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर चुके हैं और फैन्स का खूब मनोरंजन भी रह रहे हैं। अब, इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है कि घर में अगला कौन होगा। इस वक्त दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं और वो हैं आकांक्षा जिंदल और शुभी जोशी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इन दोनों के नामों पर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: नीलम ने शुरू की अमाल के साथ फ्लर्टिंग, देखते ही उड़ा इसके चेहरे का रंग

कौन है आकांक्षा जिंदल और शुभी जोशी

इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक बजाज की एक्स पत्नी आकांक्षा जिंदल को शो में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है। दोनों ने आठ साल तक डेटिंग करने के बाद 2017 शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता तलाक पर खत्म हो गया। दोनों ने 2019 में तलाक ले लिया था। आकांक्षा ने हाल ही में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू दिया था और खूब सुर्खियां बंटोरी थी। अगर वो शो में आती हैं तो अभिषेक के खेल में हलचल मच सकती है। वहीं, शुभी जोशी जिनका नाम पहले बसीर अली और आवेज दरबार से जुड़ चुका है, के भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। आपको बता दें कि हाल ही में आवेज दरबार के शो से एविक्ट होने के बाद ये बात तेजी से फैली थी अगर शुभी घर में आती हैं तो इससे आवेज की लाइफ और करियर पर असर पड़ सकता था। इसलिए उनके घरवालों ने मेकर्स से बात कर और एक निश्चित राशि जमा कर उन्हें बाहर निकलवा लिया। अब ये देखना मजेदार होगा कि ये दोनों कब एंट्री करती हैं और घर के माहौल में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में हुआ बढ़ा उलटफेर, जानें No.1 पर कौन