सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) रविवार यानी आज 19 जनवरी को होने जा रहा हैं। रात को होने वाले फिनाले से जुड़े कई प्रोमो सामने आ रहे हैं, जिनमें कंटेस्टेंट्स परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच फिनाले से जुड़ी एक जबरदस्त खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, सलमान के शो के फिनाले में आने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आई हैं। इस लिस्ट में एक नाम ऐसा है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। ये नाम है आमिर खान का। आपको बता दें कि आमिर के लिए ये बात फेमस है कि वे कभी अवॉर्ड शो, बॉलीवुड पार्टीज या फिर किसी फंक्शन्स में नहीं जाते हैं। लेकिन वे बिग बॉस 18 के फिनाले में वे अपने बेटे की फिल्म लवयापा का प्रमोशन करने पहुंचेंगे।
बिग बॉस 18 फिनाले की गेस्ट लिस्ट
रविवार रात होने वाले बिग बॉस 18 फिनाले को सलमान खान होस्ट करेंगे। इस मौके पर उनके साथ कई गेस्ट फिनाले की शान बढ़ाने पहुंचने वाले हैं। अक्षय कुमार अपनी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने शो में पहुंचने वाले हैं। उनके साथ को स्टार वीर पहाड़िया भी नजर आएंगे। इनके अलावा अपकमिंग फिल्म लवयापा का प्रमोशन करने जुनैद खान-खुशी कपूर के साथ आमिर खान में शो में पहुंचने वाले हैं।
ये भी पढ़ें...
Bigg Boss Finale: एक करोड़ से शुरू हुई इनामी राशि,जानें कब-कब घटी-बढ़ी
अपकमिंग टीवी शो की स्टारकास्ट भी बिग बॉस 18 के फिनाले में
बिग बॉस 18 के फिनाले में अपकमिंग टीवी शो राम भवन की स्टारकास्ट भी नजर आएगी। इसमें मिश्कत वर्मा, खुशबू राजेंद्र और समीक्षा जयसवाल के नाम शामिल हैं। वहीं, टीवी शो डोरी की स्टारकास्ट अमर उपाध्याय, प्रियांशी यादव और सृजिता डे भी शो में नजर आएंगे। लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 से अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा और एल्विश यादव भी फिनाले में नजर आने वाले हैं।
कब शुरू हुआ था बिग बॉस 18
सलमान खान का शो बिग बॉस 18 अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था। शो में तकरीबन 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी। इनके नाम हैं तेजिंदर सिंह बग्गा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरांग, हेमा शर्मा, एलिसा कौशिक, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, गुणरत्न सदावर्ते , शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन राज, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, विवियन डीसेना, चाहत पांडे। शो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इन्हीं के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें…
बिना मेकअप ऐसी दिखती Bigg Boss की ये 8 विनर हसीनाएं, इसका लुक भयानक
BB18: सलमान खान के शो में अब तक कौन-कौन बना विनर, यहां देखें Full List