सार

बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होगा। घर में अभी 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। कौन जीतेगा 50 लाख और ट्रॉफी?

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले से पर्दा आखिरकार उठ गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो का फिनाले 19 जनवरी को रात 9.30 बजे होगा। कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 18 के फिनाले को लेकर डिटेल शेयर की है। शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया, जिसमें चमचमाती फिनाले ट्रॉफी की झलक देखने को मिल रही है। सामने आए प्रोमो में सलमान खान कह रहे है- साल का सबसे बड़ा फिनाले आ गया है पास, 19 जनवरी की रात बिग बॉस के घर में होगी बेहद खास। देखिए #BiggBoss18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, रविवार को रात 9:30 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema पर। इस प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

 

View post on Instagram
 

 

Bigg Boss 18 के घर में अभी 7 कंटेस्टेंट्स

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के घर में अभी 7 कंटेस्टेंट्स मौजूद है। ये हैं रजत दलाल, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह। फाइनल मुकाबले के लिए सभी ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि इस ड्रामा को और बढ़ाते हुए फिनाले से पहले डबल एलिमिनेशन की योजना बनाई गई है, जिससे शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि शो के टॉप 3 प्रतिभागियों में रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना हो सकते हैं। शो का विनर कौन होगा इसे लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो रजत दलाल लगातार फैन पोल में आगे रहे हैं, लेकिन खिताब की दौड़ करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच हो रही है। दोनों के पास बहुत बड़ा फैन बेस है और उन्होंने पूरे सीजन में दमदार खेल दिखाया है। बता दें कि विनर को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइस मनी भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें...

2025 में नहीं आएगी इन 7 स्टार की कोई फिल्म, लिस्ट में SRK-ऐश्वर्या भी

कब शुरू हुआ था बिग बॉस 18

सलमान खान का शो बिग बॉस 18 की शुरुआत अक्टूबर 2024 को हुई थी। इस बार घर में करीब 18 कंटेस्टेंट्स को एंट्री मिली थी। इनके नाम चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, तेजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन राज, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरांग, हेमा शर्मा, एलिसा कौशिक, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, गुणरत्न सदावर्ते हैं।

ये भी पढ़ें…

बिना मेकअप ऐसी दिखतीं हैं 20+ ये 8 हसीनाएं, एक को नहीं पहचान पाएगा कोई

30 साल बाद कैसे दिखते हैं Karan Arjun के Stars, एक को देख उड़ेंगे होश