सार
बिग बॉस 18 में नजर आईं पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि वो कोविड-19 की चपेट में आ गई हैं। वहीं अब शिल्पा की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
ऐसे हुआ खुलासा
शिल्पा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हेलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया सुरक्षित रहें और मास्क पहनना न भूलें।' शिल्पा के इस पोस्ट को देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। जहां सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'हे भगवान!!! अपनी देखभाल करना... जल्द स्वस्थ हो जाओ।' वहीं जूही बब्बर ने लिखा, 'ओह, जल्द ही ठीक हो जाओ।' वहीं फैंस भी उनसे कह रहे हैं कि परेशान न हों और सिर्फ अपना ध्यान रखें।
वहीं इस बारे में बात करते हुए शिल्पा शिरोडकर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हां, मुझे कोरोना हो गया है। मुझे काफी तेज बुखार है, जो काफी खराब है, लेकिन मैं अभी आराम कर रही हूं। जल्द ही ठीक हो जाउंगी।’
कौन हैं शिल्पा शिरोडकर?
आपको बता दें शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में डेब्यू रखा था। वो आंखें, गोपी किशन, खुदा गवाह, रघुवीर और मृत्युदंड, बेवफा सनम, बंदिश जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी खूब काम किया है। साथ ही वो कई टीवी शोज में दिखाई दे चुकी हैं। शिल्पा को आखिरी बार बिग बॉस 18 में देखा गया था। इस शो में वो करणवीर मेहरा को अपना बेटा कहती थीं।