एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के आने वाले एपिसोड वीकेंड का वार में इस बार कुछ खास होने वाले है। वीकेंड का वार खास इसलिए होगा क्योंकि सलमान इसमें घर की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से बात करेंगे और वो भी अकेले में। वे दोनों के बीच एक प्राइवेट सेशन होस्ट करने जा रहे हैं। इस बातचीत के लिए अंकिता को उनके दिलवाले कमरे में मौजूद थेरेपी रूम में बुलाया जाएगा। इससे जुड़ा एक प्रोमो भी वायरल हो रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

सलमान खान ने दी अंकिता लोखंडे को सलाह

बिग बॉस 17 के सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान और अंकिता लोखंडे के बीच एक अलग सेशन हो रहा है। सलमान, अंकिता से कहते नजर आ रहे हैं- अंकिता, ये जो विक्की, विक्की, विक्की चल रहा है, इससे आप का गेम नहीं नजर आ रहा है। वो अपना खुद का गेम खेल रहा है, आप अपना खुद का गेम क्यों नहीं खेल रही हो? अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या सलमान के समझाने के बाद अंकिता लोखंडे अपने गेम खेल पाएंगी और घर में अपनी मजबूत स्थिति बना पाएगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अंकिता और उनके पति विक्की जैन के बीच काफी तनातनी देखने को मिली। दोनों पति-पत्नी को लड़ता-झगड़ा देखा गया। और इस वजह से बिग बॉस ने विक्की को दिलवाले मकान से दिमाग वाले मकान में शिफ्ट कर दिया।

अंकिता लोखंडे ने मारी थी पति को लात

हाल ही में आए बिग बॉस 17 के एक एपिसोड में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को लात मारते हुए दूर हटाती और उसपर भड़कती नजर आईं थीं। इतना ही नहीं उन्होंने पति से गुस्से में यह तक कह दिया था कि भूल जा हम शादीशुदा हैं। अंकिता पति से कहती है कि बहुत खुश हो रहा है ना दिमाग वाले घर में जाकर।

ये भी पढ़ें...

पहले फरमाया इश्क फिर उसी को कहा बहन, Bigg Boss 17 के घर में कौन कर रहा ऐसी हरकत

BIGG BOSS 17 के 8 सबसे FLOP कंटेस्टेंट, 1 को तो कोई देखना नहीं चाहता