एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। शो को टीआरपी में अच्छी रैटिंग भी मिल रही है। वहीं, बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बहसबाजी के साथ लड़ाई-झगड़ा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीक घर से कौन बेघर होने वाला है, इसकी जानकारी सामने आ गई है। इस वीक जिगना वोरा बिग बॉस 17 से एलिमिनेट हो रही हैं। आपको बता दें कि इस वीक एलिमिनेट के लिए 5 सदस्य नॉमिनेट हुए थे।

 

Scroll to load tweet…

 

बिग बॉस 17 में एक्विशन

बिग बॉस 17 में इस वीक घर से बेघर होने के लिए अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, जिगना वोरा, सना सैयद खान और सनी आर्या नॉमिनेट हुए थे। बता दें कि अनुराग को सजा के चलते पूरे सीजन का नॉमिनेशन मिला हुआ है। लड़ाई के दौरान उन्होंने अरुण को धक्का दिया था। बिग बॉस हाउस से जुड़ी खबरें देने वाले लाइव फीड अपडेट्स ट्विटर हैंडल की मानें तो जिगना वोरा का इस हफ्ते एलिमिनेशन हो गया है। उन्होंने इस सीजन में 40 दिन घर में बिताए। कहा जा रहा है कि कि शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार में जिगना के घर से बेघर होने की जानकारी सबके साथ शेयर करेंगे। इसके अलावा भी इस बार का वीकेंड का वार मजेदार होने वाला है।

इसलिए बिग बॉस 17 से आउट हुईं जिगना वोरा

बिग बॉस 17 में जिगना वोरा शुरुआत से अच्छा खेल रही थीं। उनका एक प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला एपिसोड सबसे दमदार था। इसके बाद उनकी घरवालों के साथ छोटी-मोटी लड़ाई भी देखने को मिली लेकिन बीते कई वीक्स से वह अपना दम दिखाने में सफल नहीं हुई। वे घर में सिर्फ रिंकू से बात करती थी। शुरुआत में जिगना को देखकर लग रहा था वह काफी मजबूत कंटेस्टेंट होगी, लेकिन वे फुस्सी बम निकली।

ये भी पढ़ें...

Top 8 TV Shows में आएगा भयानक ट्विस्ट, इन 2 सीरियलों मचेगा कोहराम

8 साल पहले चलते शो को छोड़ इस शख्स संग लिए थे तारक मेहता की दयाबेन ने 7 फेरे, PHOTOS