एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 अब 34 दिन और देखने को मिलेगा और फिर बंद हो जाएगा। इतना ही नहीं शो के फिनाले की डेट भी सामने आ गई है। खबरों की मानें तो शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा। कहा जा रहा है कि इस बार शो को एक्सटेंशन नहीं मिल रहा है और इसे 15 वीक में ही बंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि करीब 5 सीजन के बाद पहली बार शो में ऐसा होने जा रहा है कि इसे 1 सप्ताह भी नहीं बढ़ाया जाएगा और पहले से फिक्स्ड 15वें सप्ताह पर क्लोज किया जाएगा।

बिग बॉस 17 को हुए 68 दिन

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 को करीब 68 दिन हो गए हैं। इस दौरान बिग बॉस के घर में काफी कुछ देखने और सुनने को मिला। इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिले। दर्शकों को लग रहा था कि शो फरवरी तक चलेगा लेकिन ऐसा नहीं है। हालांकि, बिग बॉस तक के ट्विटर हैंडल पर शेयर खबर की मानें तो इसे 15वें सप्ताह में ही खत्म कर दिया जाएगा। इस जानकारी के बाद लोग कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं। कई तो इसके बंद होने की खबर पर खुशियां मना रहे हैं। कईयों का कहना है कि बिग बॉस का 17वां सीजन सबसे खराब सीजन रहा।

मजेदार होगा वीकेंड का वार

इसी बीच बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार को लेकर एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें क्रिसमस सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा। नए प्रोमो में देखने मिला कि बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोजिक घर में एंट्री लेंगे। वे सांता बनकर आएंगे और घरवालों के साथ मजेदार गेम खेलते दिखेंगे। उनके इस गेम में कंटेस्टेंट्स की हकीकत सामने आएगी कि कौन किस प्रतिभागी को पसंद करता है और कौन किसे अपना दु्श्मन मानता है।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में अरमान की खुलेगी पोल, इन 2 को धक्का मार घर से निकालेगी दादीसा

साल की 10 Cr कमाई फिर भी बड़े भैया सलमान खान से 2 मामले में पीछे अरबाज

हिंदी में साउथ की इन 5 मूवी को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, सलार किस NO. पर