एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में आए दिन नया ड्रामा देखने के मिल रहा है। घर के अंदर बिग बॉस की लताड़ पड़ने के बाद भी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से झगड़ा और बदतमीजी करना कम नहीं कर रहे हैं। इसी बीच एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो बिग बॉस ने जिसे मोहल्ले वालों के कान भरने वाला कहा था यानी अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal), अब उनके सुर बदलते नजर आ रहे हैं। अनुराग, जो सलमान का शो छोड़ना चाहते थे अब बिग बॉस की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा...

बिग बॉस ने अनुराग डोभाल से की बात

आपको बता दें कि नॉमिनेशन टास्क से पहले बिग बॉस ने अनुराग डोभाल से बात की। बिग बॉस ने कहा- मैंने घोषणा की थी अनुराग वर्सेस बिग बॉस हो जाए पर आज में ये क्या सुन रहा हूं। आप तो मैदान छोड़कर जाना चाहते हैं। फिर बिग बॉस पूछते है- क्या आप वाकई एग्जिट करना चाहते हैं, हां या ना में जवाब दें। इसके बाद अनुराग कहते हैं- हां बिग बॉस। बिग बॉस कहते हैं- आपकी बात शो की टीम तक पहुंचा दी जाएगी। इस प्रोसेस में थोड़ा वक्त लगेगा। ये सुनते ही अनुराग खुश हो जाते हैं।

अनुराग डोभाल ने बिग बॉस को लेकर कही ये बात

बिग बॉस 17 के घर में रात के वक्त अनुराग डोभाल के सुर पूरी तरह से बदले नजर आए। वे विक्की जैन से कहते हैं- मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, बिग बॉस बहुत ही मैच्युर है। उस वक्त जब में गुस्से में था और वे गेट खोल देते तो मैं निकल जाता। गुस्से में आप बहुत कुछ बोल जाते हैं, गलत कदम तक उठाने के लिए तैयार हो जाते हैं। फिर अनुराग कहते हैं- मुझे लग रहा है कि मैं बहुत ग्रेटफुल हूं। अब मुझे समझ आ रहा है कि बिग बॉस को मुझसे कोई तकलीफ नहीं है। अगर उन्हें मुझसे दिक्कत होती तो वे तुरंत बाहर जाने के लिए दरवाज खोल देते हैं। मुझे समझ आ गया है कि वे मेरा फर्स्ट डे से ही ध्यान रख रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि जब अनुराग बिग बॉस के घर में भड़के थे तो उनके भाई ने इंस्टाग्राम पर काफी कुछ लिखना शुरू कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी सारी पोस्ट डिलीट कर दीं।

ये भी पढ़ें...

क्या 3 तलाक के बाद चौथी बार दूल्हा बनने जा रहे 48 साल के राहुल महाजन?

बैक टू बैक Anupamaa में आएंगे 10 धांसू ट्विस्ट, लीप से पहले होगा धमाका