सार

सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने भारती सिंह के किरदार 'लल्ली' का गेटअप कर उन्हें भावुक कर दिया। भारती ने इस पल को याद करते हुए बताया कि कैसे SRK के इस जेस्चर ने उनके दिल को छू लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारती सिंह वैसे तो लोगों को हंसाने और अपने मजाकिया लहजे के लिए जानी जाती हैं। लेकिन एक बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसने उन्हें रुला दिया था। खास बात यह है कि इसका कनेक्शन सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ जुड़ा हुआ है। खुद भारती ने एक बातचीत के दौरान उस घटना को याद किया है और बताया कि कैसे एक बार SRK ने उनके किरदार लल्ली का गेटअप कर उन्हें रुला दिया था। उनके मुताबिक़, यह उनके लिए बेहद इमोशनल लम्हा था।

भारती सिंह ने याद किया शाहरुख़ खान का जेस्चर

भारती ने The Thugesh Show पर बात करते हुए कहा, "मैं इंडस्ट्री में नई-नई थी। अपने गांव से आई थी। मुझे डाउट था कि शाहरुख़ खान लल्ली का किरदार निभा पाएंगे या नहीं? मुझे भव्यता के स्तर का पता नहीं था, मैंने मन्नत नहीं देखा था। इसलिए मैंने उनसे पूछा, 'सर, क्या आप लल्ली के रूप में ड्रेसअप कर सकते हैं?' उन्होंने तुरंत कहा, 'हां'। जब मैंने उन्हें विग दिया तो उन्होंने मेरा पूरा कॉस्टयूम मांगा, जो कि एक फ्रॉक थी। जब वे तैयार हुए तो मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई। मैं मुंबई अमृतसर के एक गरीब परिवार से आई थी और यहां मैंने शाहरुख़ खान को कुछ करने को कहा और उन्होंने वह कर डाला। वह मेरी जिंदगी का सुनहरा दिन था। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं।"

यह भी पढ़ें : आर्यन खान की गिरफ्तारी से SRK के डायलॉग तक, समीर वानखेड़े ने दिया हर सवाल का जवाब

शाहरुख़ खान ने किया था भारती के हाथों पर Kiss

भारती ने इस दौरान उस मौके को भी याद किया, जब शाहरुख़ खान उनके शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' पर पहुंचे थे। भारती के मुताबिक़, शाहरुख़ इस शो के गेस्ट थे और वे खुद कंटेस्टेंट थीं। एक वीडियो में शाहरुख़ खान को लल्ली की ड्रेस में दिखाया गया था। शाहरुख़ ने इस दौरान मजाकिया लहजे में कहा था, "पहले ही लोग जो हैं समझते नहीं हैं कि मैं माचो मैन हीरो हूं। ये देखने के बाद थोड़ी-बहुत जो रही होगी, वो भी ख़त्म हो जाएगी।" वीडियो में भारती इमोशनल हो गई थीं और वे सुपरस्टार के गले लग गई थीं। शाहरुख़ ने उनका शुक्रिया अदा किया था और उनके हाथों पर Kiss भी किया था।

यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान ने ठुकराई यह बड़ी फिल्म, 2026 में होने वाली थी रिलीज!