- Home
- Entertainment
- TV
- Avika Gor Wedding की 6 तस्वीरः दूल्हे राजा ने बारात में किया डांस, देखें कौन-कौन टीवी स्टार्स पहुंचा
Avika Gor Wedding की 6 तस्वीरः दूल्हे राजा ने बारात में किया डांस, देखें कौन-कौन टीवी स्टार्स पहुंचा
बालिका वधू अविका गौर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। दूल्हे राजा मिलिंद चंदवानी बारात लेकर टीवी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर पहुंच गए हैं। वहीं, शो के कंटेस्टेंट्स भी सजधज कर शादी में शामिल होने पहुंचे हैं।

बारात में नाचे दूल्हे राजा मिलिंद चंदवानी
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मिलिंद शादी करने बारात लेकर पहुंच गए हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि मिलिंद जमकर डांस करते दिख रहे हैं।
मिलिंद चंदवानी ने किया डांस
मिलिंद चंदवानी घोड़ी नहीं बल्कि स्कूटी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचे। लाइट कलर की शेरवानी, साफा और हैवी नेकलेस पहने मिलिंद बेहद खूश नजर आए। उन्होंने घरवावलों के साथ अपनी ही बारात में खूब डांस किया।
ये भी पढ़ें... कौन हैं बालिका वधू अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी और क्या करते हैं?
लहंगा में खूबसूरत दिखीं हिना खान
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी में शामिल होने हिना खान भी पहुंची। उन्होंने हैवी वर्क वाला लाइट-डार्क कलर का लहंगा कैरी किया था। साथ ही हैवी नेकलेस और बालों में फूल भी लगाया था।
हिना खान ने पति के साथ दिए पोज
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी में पहुंची हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल के साथ पोज दिए। कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया।
अविका गौर के पेरेंट
बेटी अविका गौर की शादी में शामिल होने उनके मम्मी-पापा भी पहुंचे। कपल ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए , साथ ही हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन भी किया।
स्टाइलिश लुक में रुबीना दिलैक
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी में रुबीना दिलैक भी पहुंचीं। इस मौके पर वे काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई। उन्होंने डिफरेंट स्टाइल में फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
ये भी पढ़ें... कब और कहां होगी अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी? हो गया बड़ा खुलासा