शेफाली जरीवाला के निधन से आरती सिंह सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर शेफाली के साथ बिताए पलों को याद किया और उन्हें बहन जैसा बताया। आरती को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है।
एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला की मौत से उनकी खास दोस्त आरती सिंह सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर शेफाली संग अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि वे उनके लिए बहन की तरह थीं। आरती की मानें तो उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने उनके साथ 'बिग बॉस 13' में बिताए वक्त के साथ-साथ अपनी शादी के लम्हों के दौरान उनकी मौजूदगी और एक्साइटमेंट को तक याद किया है। 42 साल की शेफाली का 27 जून को मुंबई में निधन हो गया।
आरती सिंह ने किया शेफाली जरीवाला को याद
आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला को याद करते हुए तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "यकीन नहीं कर सकता। कल जब तक मैंने तुम्हे देखा नहीं...मैं यकीन नहीं कर सकी। हम एक हफ्ते पहले ही जिम में मिले थे और तुमने कहा था, 'आरती तेरे लिए बहुत ख़ुशी होती है। तू खुश है ना? साथ में कार्डियो करेंगे।' हमने एक हफ्ते पहले ही प्लान बनाया था। जब कोई पूछता था कि किस-किस से आज भी बात करते हो, दोस्ती है..मैं कहती थी शेफू। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि तुम चली जाओगी। तुम पागल और बहुत कुछ बच्ची थीं। तुमने मुझे हमेशा प्यार और ब्लेसिंग्स दीं।"
शेफाली जरीवाला को कैसे रखते थे पति पराग त्यागी?
आरती ने पोस्ट में आगे लिखा, "कभी किसी के बारे में बात नहीं की, गपशप नहीं की। दिल से साफ़ थीं। भगवान ने ऐसा क्यों किया? मैं तुम्हे बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी। मैं हमेशा तुम्हारी खूबसूरती की कायल थी। जब तुम 'बिग बॉस' में आईं तो मैं तुम पर से नज़रे नहीं हटा सकी थी। शादी से पहले तुम मुझे बहन की तरह हमेशा कॉल करती थीं और कहती थीं कि फेशियल करा ले...काम बता। तुम और भैया (पराग त्यागी) मेरी शादी कराकर ऐसे खुश थे, जैसे अपनी सगी बहन की शादी कराई हो। अंकल-आंटी के लिए मेरा दिल दुख रहा है। उन्हें इस तरह देखकर मेरी आत्मा बिखर गई है। मैंने देखा है कि पराग भैया ने तुम्हे एक बच्चे की तरह लाड़-प्यार से रखा। हम रोएंगे...शोक मनाएंगे और आगे बढ़ जाएंगे। लेकिन परिवार को जिंदगी पर तकलीफ उठानी पड़ेगी।"
यह तुम्हारे जाने का वक्त नहीं था : आरती सिंह
आरती सिंह लिखती हैं, "मैं यह नहीं कहना चाहती कि तुम स्वर्ग या बेहतर जगह चली गई हो। बस यह जाने का वक्त नहीं था। तुम्हे और ज्यादा मुस्कान, खुशियां और प्यार बांटना था। तुम हमेशा मेरी दोस्त रहोगी। मैं जानती हूं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, लेकिन हम इसे भूल जाते हैं। मुझे लिखना पसंद नहीं है। मैं तुम्हारी और तुम्हारी आत्मा की ख़ुशी और परिवार को हिम्मत मिलने की प्रार्थना करती हूं। आई लव यू मेरी शेफू।" इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट की इमोजी शेयर की है।
बता दें कि शेफाली जरीवाला और आरती सिंह ने साथ में 'बिग बॉस' का 13वां सीजन किया था। इस शो में दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को म्मिली थी।