- Home
- Entertainment
- TV
- जानें कौन है यह TV कपल जिनकी बेटी है इतनी गोलू-मोलू, शादी के 18 साल बाद घर आई खुशियां, PHOTOS
जानें कौन है यह TV कपल जिनकी बेटी है इतनी गोलू-मोलू, शादी के 18 साल बाद घर आई खुशियां, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. कई टीवी सीरियलों में काम करने वाले अपूर्वा अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी की बेटी ईशानी 6 महीने की हो गई है। कपल ने इस मौके पर अपनी गोलू-मोटू बेटी की एक रील शेयर की है, जिसे देखने के बाद टीवी स्टार्स प्यार लुटा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि अपूर्वा अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी के घर शादी के करीब 18 साल बाद बेटी ने जन्म लिया था। कपल ने अपनी बेटी का नाम ईशानी रखा है।
शिल्पा सकलानी और अपूर्वा अग्निहोत्री ने 2004 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं के सेट पर हुई थी।
अपूर्व और शिल्पा पहले दोस्त बने और फिर दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने कुछ साल एक -दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया।
कपल ने बेटी के 6 महीने की होने पर एक शानदार फोटोशूट करवाया है। इन फोटोज में उनकी गोलू-मोलू बेटी बेहद क्यूट नजर आ रही है।
अपूर्व अग्निहोत्री ने बेटी की रील शेयर कर लिखा- हमने एक इच्छा की और तुमने उसे सच कर दिया। सबसे प्यारी बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं आपके प्यार और हंसी की कामना करता हूं, जॉय एंड हैप्पीनेस फॉरेवर।
वहीं, शिल्पा सकलानी ने बेटी पर प्यार लुटाया। उन्होंने मैसेज में लिखा- कहते है ना कि शिद्दत से अगर कोई चीज मांगों तो पूरी कायनात उसे तुम्हारा बनाने में जुट जाती है। मैंने भगवान से ज्यादा कुछ नहीं मांगा था।
हाल ही में राम नवमी पर भी अपूर्व ने अपनी बेटी ईशानी की क्यूट फोटोज शेयर की थी। ईशानी इस दौरान पीले रंग का लहंगा और लाल चुनरी ओढ़े नजर आई थी।
ये भी पढ़ें...
अनुपम खेर ने इसलिए मनाया जिगरी दोस्त सतीश कौशिक का बर्थडे, PHOTOS
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 1st वेडिंग एनिवर्सरी, Unseen Marriage Photos
22 साल की पलक तिवारी ने दिखाया SEXY लुक, न्यू फोटोशूट में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, PHOTOS