TV TRP Report: अनुपमा-YRKKH को लगा तगड़ा झटका, जानिए किन शोज ने मारी बाजी
इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में उलटफेर हुआ है। इसमें 'तारक मेहता' फिर टॉप पर है। वहीं अनुपमा की रेटिंग काफी गिर गई है। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज का कैसा रहा हाल।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

टीआरपी रिपोर्ट आई सामने
27वें हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट सामने आ गई है। मेकर्स शो में तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्न्स लाएं हैं, जिससे दर्शक स्क्रीन से बांधे रहें। ऐसे में इस लिस्ट में कई शोज टॉप पर आए हैं। दिलीप जोशी स्टारर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने 'भूतनी' ट्रैक के साथ चार्ट पर छा रहा है।
टीआरपी लिस्ट में अनुपमा का हुआ बुरा हाल
वहीं अनुपमा की रेटिंग कम हो गई है और ये रिश्ता क्या कहलाता है भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज का हाल।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी स्टारर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। इस शो को इस हफ्ते 2.5 रेटिंग मिली है।
अनुपमा
रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' को इस हफ्ते 2.1 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान मिला है। इस शो में इस समय दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और राही के बीच डांस कॉम्पिटिशन होगा, जिसके बाद कहानी में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस हफ्ते 2.1 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि जहां अरमान को अपनी गलती का अहसास हो गया है। वहीं गीतांजलि, मायरा को लेकर भागने का फैसला करेगी, क्योंकि उसे लगता है कि अरमान और अभीरा फिर से मिल सकते हैं।
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर शो 'उड़ने की आशा' को इस हफ्ते 2.0 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह शो चौथे स्थान पर आ गया है।
लक्ष्मी का सफर
लक्ष्मी का सफर को इस हफ्ते 1.7 रेटिंग मिली है। इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं। हालांकि, कुछ समय से अब इसकी रेटिंग गिरती जा रही है। इस हफ्ते यह शो टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गया है।
मंगल लक्ष्मी, लाफटर शेफ, झनक
मंगल लक्ष्मी छठे स्थान पर हैं, जबकि लाफ्टर शेफ्स इस हफ्ते सातवें नंबर पर है। आरती अंजलि अवस्थी आठवें और झनक नौवें स्थान पर हैं। कभी नीम नीम कभी एसएस दसवें स्थान पर है।