TRP Report: अनुपमा की बल्ले-बल्ले, YRKKH ने इस शो को पछाड़ा, जानें बाकी का हाल
अनुपमा फिर से नंबर 1 पर! उड़ने की आशा दूसरे नंबर पर है। तारक मेहता ने टॉप 5 में वापसी की। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज का हाल..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा
रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर है। इस शो को 2.0 रेटिंग मिली है।
उड़ने की आशा
'उड़ने की आशा' इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है। इस शो को टीआरपी में 2.0 रेटिंग मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स खूब चाल चल रहे हैं। ऐसे में इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
कई हफ्तों बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। इस शो को 1.6 रेटिंग मिली है।
एडवोकेट अंजली अवस्थी
एडवोकेट अंजली अवस्थी टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गया है। इस शो को 1.5 रेटिंग मिली है।
मंगल लक्ष्मी
इस लिस्ट में पॉपुलर शो मंगल लक्ष्मी का नाम भी शामिल है। इस शो को 1.4 रेटिंग मिली है।
वहीं जादू तेरी नजर को 1.4 रेटिंग, झनक को 1.4 रेटिंग, मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर और लाफ्टर शेफ्स 1.4 को इतनी रेटिंग मिली है।