क्या लीप के बाद अनुज और अनुपमा का होगा मिलन? आएंगे ये 3 धमाकेदार TWIST
मुंबई में अनुपमा और राही का आमना-सामना होगा और राही अनुपमा को धक्का दे देगी। प्रार्थना के गर्भवती होने से कहानी में नया मोड़ आएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'अनुपमा' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि लीप के बाद अनुपमा मुंबई में रहने लगी है। ऐसे में राही उसे मुंबई ढ़ूढने आई है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि राही और अनुपमा की मुलाकात मुंबई में होगी। इस दौरान दोनों काफी इमोशनल हो जाएंगी। इसके बाद वो अनुपमा को एकदम से धक्का मार देगी।
इसके बाद राही अनुपमा से कहेगी कि आपकी वजह से मेरे सारे रिश्ते खराब हो गए। इसके बाद वो अनुपमा को धक्का मार के बगा देगी, ताकी उसे प्रेम न देख सके।
फिर राही, प्रेम को लेकर होटल जाएगी, ताकी दोनों एक-दूसरे को न देख सकें। हालांकि, अनुपमा, प्रेम को देख लेगी और दोनों का प्यार देखकर खुश हो जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना को पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है। ऐसे में प्रार्थना, किंजल से कहेगी कि यह बच्चा गौतम का है, क्योंकि उसने ही उसके साथ जबरदस्ती की थी।
वहीं आने वाले दिनों में शो दिखाया जाएगा कि अनुपमा मुंबई में बच्चों को डांस सिखाएगी। कहा जा रहा है कि वो इससे खूब अमीर हो जाएगी। वहीं कहा जा रहा है कि इस दौरान शो में अनुज की वापसी भी हो सकती है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।