लीप के बाद Anupamaa-राही का ऐसे होगा मिलन, आएंगे 3 ट्विस्ट
अनुपमा मुंबई में काम ढूंढ रही है और लोकल ट्रेन में अपमानित होती है। राही नौकरानी बन जाती है और अनुपमा को ढूंढने मुंबई आती है। क्या दोनों मिल पाएँगी? बा और अंश के बीच शादी को लेकर तनाव है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा में हर दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि लीप के बाद अनुपमा मुंबई में रहने लगी है और वहीं पर काम ढ़ूंढ रही है।
अब शो में दिखाया जा रहा है अनुपमा लोकल ट्रेन से जाएगी। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग उसे घूरेंगे। इसके बाद वो उसे धक्का मारते हुए निकल जाएंगे। ऐसे में अनुपमा गिर जाएगी। ऐसे इसलिए होगा, क्योंकि सभी ने अनुपमा की वायरल वीडियो देखी हुई होगी।
वहीं राही कुठारी हाउस की नौकरानी बन गई है। हालांकि, वो अनुपमा का वीडियो देखकर उसे ढूंढने का प्लान बनाएगी और मुंबई चली जाएगी। इस दौरान प्रेम, राही को ब्रेसलेट दिलाएगी।
इस दौरान राही पंडित मनोहर से मिलने जाएगी, तभी राही का ब्रेसलेट अनुपमा के हाथ से टकरा जाएगा और फिर दोनों की मुलाकात होगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।
दूसरी तरफ लीला, अंश की शादी करवाना चाहती है। हालांकि, वो शादी करने से मना कर देगा, जिससे बा काफी नाराज हो जाएंगी। वहीं कहा जा रहा है कि प्रार्थना भी प्रेग्नेंट हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ड्रामे होते हैं।