स्मृति ईरानी के 'अनुपमा' पर दिए स्टेटमेंट से शो के कलाकारों ने असहमति जताई है। रूपाली गांगुली संग तुलना को सिरे से खारिज करने पर अल्पना बुच, ज़लक देसाई सहित अन्य ने कहा,  स्मृति जी से  “ऐसी उम्मीद नहीं थी”। 

Anupama Cast Reacts Smriti Irani Comment: रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' के कलाकारों ने स्मृति ईरानी के उनके कमेंट पर अफसोस जताया है। 'क्योंकि सास भी बहू थी' के ऑनएयर होने के बाद इस सीरियल को लगातार अनुपमा से कम्पेयर किया जा रहा है। इसको लेकर लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने एक कमेंट किया था, जो इस शो के एक्टर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की 17 साल बाद वापसी

एकता कपूर का फैमिली ड्रामा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की 17 साल बाद टेलीविजन पर लौटा है। इस शो का मुकाबला रूपाली गांगुली के सुपरहिट डेली सोप 'अनुपमा' से है, जो लगातार टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने 'अनुपमा' को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का कॉम्पिटिटर होने की बात को खारिज कर दिया, उनके मुताबिक एक शो बीते 17 सालों से लोगों के जेहन में है। तो उससे मुकाबले की बात बेमानी है। वहीं तुलसी विरानी के बड़बोलेपन को लेकर अनुपमा के कलाकारों ने निराशा जताई है।

अनुपमा की स्टार कास्ट ने स्मृति ईरानी के बयान पर जताई निराशा

अनुपमा के कई कलाकारों ने स्मृति के इंटरव्यू क्लिप पर अपनी रिएक्ट करते हुए पूर्व केंद्रीय मं के खिलाफ अपनी असहमति जताई है। शो में बा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच ने कहा, "स्मृति जी, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।" किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मिलोनी कपाड़िया ने लिखा, "हमारे प्यार का बदला न मिलते देख मेरा दिल टूट गया।"

ये भी पढ़ें- 

Sunny Deol जाट के बाद बनेंगे गबरू, नई फिल्म का एलान-3 साल में दिखेंगे इतनी मूवीज में

अनुपमा में रूपाली गांगुली की दोस्त का किरदार निभाने वाली अदाकारा जसवीर कौर ने कहा, "क्या यह बीच में ही बातचीत हो गई, या मैंने सवाल गलत सुना? आप एक ही चैनल पर अलग-अलग दौर के दो अलग-अलग शो की तुलना क्यों कर रहे हैं? एक 25 साल पहले कुछ और शो के साथ सबसे मशहूर शो था, और एक मौजूदा हिट शो है जो पिछले पांच सालों से चल रहा है। हां, कोई तुलना नहीं है, फिर भी उनकी तुलना हो रही है... हम्म।"

ये भी पढ़ें-

Jolly LLB 3 का एक महीना: अक्षय कुमार की फिल्म का खेल ख़त्म, 50 लाख रुपए कमाने को भी तरसी

सीरीज़ में ख्याति पटेल कोठारी का किरदार निभाने वाली ज़लक देसाई ने भी स्मृति द्वारा रूपाली से उनकी तुलना किए जाने पर कहा, "साराभाई वर्सेस साराभाई एक बेहतरीन शो था, जिसने वापसी की और आज भी याद किया जाता है। यहां कोई भी अभी-अभी शुरू नहीं हुआ है! सच में, कोई तुलना ही नहीं है! आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं।"