अनुपमा मुंबई में खाना बनाते हुए मुसीबत में फंस गई! पंडित जी के बेटे ने लगाया चोरी का आरोप, पुलिस करेगी गिरफ्तार? राही और प्रेम में भी होगी तकरार।
Anupama Spoiler: अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सब कुछ छोड़कर मुंबई में रहने लगी है। वहां पर वो पंडित मनोहर नाम के शख्स के यहां खाना बनाने का काम करती है। वहीं जब अनुपमा काम पर जाती है तब वहां पर पंडित जी का बेटा तरुण पहुंच जाता है और वो अपने पिता को खरी खोटी सुनाने लगता है। यहां तक कि वो पंडित जी को धक्का तक देता है, जिसके बाद पंडित जी बेहोश हो जाते हैं। ऐसे में अनुपमा उन्हें जैसे-तैसे हॉस्पिटल लेकर जाएगी। इस दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टर्स उससे पूछेंगे कि पंडित जी और क्या-क्या दवाइयां लेते हैं। ऐसे में अनुपमा उनकी दवाइयों का पता लगाने के लिए उनके घर जाएगी।
इस वजह से पुलिस करेगी अनुपमा को अरेस्ट
इस दौरान पंडित मनोहर के घर उनका बेटा तरुण मौजूद होगा। ऐसे में तरुण, अनुपमा पर चोरी का इल्जाम लगा देगा। यह सब सुनकर अनुपमा शॉक हो जाएगी और फिर पंडित जी की दवाइयां लेकर वहां से अस्पताल जाएगी। तब वहां मौजूद डॉक्टर्स उसे बताएंगे कि अब पंडित मनोहर की तबीयत ठीक है। यह सुनकर अनुपमा चैन की सांस लेगी। इसके बाद अनुपमा अपने घर जाएगी, तभी वहां पर पुलिस आएगी और अनुपमा को पंडित मनोहर के घर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लेगी। हालांकि, इस दौरान अनुपमा सबको समझाने की कोशिश करेगी कि उसने कुछ नहीं किया है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनेगा। इसके बाद पुलिस ऑफिसर अनुपमा को उसका अश्लील वीडियो दिखाएगा और कहेगा कि अगर ये इतनी सीधी है तो ये क्या है।
इस चीज को लेकर राही-प्रेम का होगा झगड़ा
वहीं दूसरी तरफ प्रेम और राही के बीच जमकर लड़ाई होगी। प्रेम, राही से कहेगा कि वो मुंबई जाए और पंडित मनोहर से डांस सीखे। हालांकि, राही को प्रेम की बात अच्छी नहीं लगेगी और उन दोनों की जमकर लड़ाई होने लगेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अगर राही मुंबई जाती है और उसकी अनुपमा से मुलाकात होती है, तब शो में क्या ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे।