15 PHOTO: फेमस होने का इकलौता तरीका...अंकिता लोखंडे के ऐसे पोज देख क्या बोले लोग
अंकिता लोखंडे के नए फोटोशूट ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। कुछ लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। क्या है तस्वीरों में खास?
- FB
- TW
- Linkdin
)
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का हालिया फोटोशूट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। कोई उनकी तारीफ़ कर रहा तो कोई मजे ले रहा और कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं...
खुद अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।
अंकिता लोखंडे ने तस्वीरों के साथ राल्फ वाल्डो इमर्सन का कोट शेयर किया है।
अंकिता ने लिखा है, "एक ऐसी दुनिया में , जहां आपको लगातार कुछ और बनाने की कोशिश की जा रही हो, वहां खुद बने रहना सबसे बड़ी उपलब्धि है।"
इसके साथ अंकिता ने #everyphotosayssomthingaboutme(हर तस्वीर कुछ कहती है) भी लिखा है।
40 साल की अंकिता लोखंडे इन तस्वीरों में खूबसूरत फ्लोरल आउटफिट में नज़र आ रही हैं।
हर तस्वीर में वे अलग अंदाज़ में पोज दे रही हैं और फुल मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं।
अंकिता लोखंडे की तस्वीरें देखकर इंटरनेट यूजर्स उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
कई इंटरनेट यूजर्स ने उनके लिए रेड हार्ट तो कई लोगों ने फायर इमोजी शेयर की है।
कई इंटरनेट यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वे 40 साल की होने के बावजूद इस उम्र की नहीं लगती हैं।
हालांकि, कुछ इंटरनेट यूजर्स अंकिता लोखंडे को ट्रोल भी कर रहे हैं।
मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "जब आपमें कोई हुनर ना हो तो फेमस होने का इकलौता तरीका।"
एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "न्यूडिटी दिखाना आपके करियर के पतन की शुरुआत मात्र है।" एक यूजर ने लिखा है, "दीदी इतना डीप नेक चीप लगता है।"
कई इंटरनेट यूजर्स ने कयास लगा रहे हैं कि उनके और उनके पति विक्की जैन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वे उन्हें रिश्ते से बाहर निकलने तक की सलाह दे रहे हैं।
अंकिता लोखंडे पिछली बार फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में नज़र आई थीं। टीवी पर वे 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' में नज़र आ रही हैं।