Ankita Lokhande Gudi Padwa Celebration: गुड़ी पड़वा का त्योहार 22 मार्च को पूरे देश में मनाया जा रहा है। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्रिटी भी इस त्योहार को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी अपने मुंबई वाले घर में गुड़ी पड़वा का त्योहार पति विक्की जैन के साथ सेलिब्रेट किया। इसका एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है।
हरे रंग की साड़ी में पूजा करती दिखीं अंकिता :
अंकिता ने अपने गुड़ी पड़वा सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो पति विक्की जैन के साथ पूजा-पाठ करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अंकिता ने हरे रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अंकिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आप सभी को गुड़ी पड़वा और नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई।
बचपन से देखते आ रहे ये त्योहार :
अंकिता लोखंडे के मुताबिक, जब मैं छोटी थी तब से देख रही हूं कि मेरी मां, मेरी नानी इसे मनाती थीं। घर में सब लोग मिलजुल कर खाने की चीजें बनाते हैं। इसके बाद गुड़ी की पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जिस भी काम को शुरू किया जाता है, उसमे कामयाबी जरूर मिलती है।
अंधेरी वाले घर में त्योहार मना रहे अंकिता-विक्की :
एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो बचपन से ही गुड़ी पड़वा का त्योहार सेलिब्रेट करती आ रही हैं। जबसे मेरी जिंदगी में विक्की आए, हम इसे हर साल मनाते हैं। हमारी शादी के बाद ये दूसरा मौका है, जब हम दोनों साथ में इसे मना रहे हैं। वहीं विक्की जैन ने कहा कि शादी के बाद पहली बार हमने इसे अपने मलाड वाले घर में मनाया था, लेकिन इस बार हम ये त्योहार हमारे नए अंधेरी वाले घर में मना रहे हैं।
ये भी देखें :
बिना कपड़ों के सड़क पर बदहवास घूमती दिखी ये एक्ट्रेस, बीच सड़क कार रोक कर ड्राइवर से कही ये बात