KBC17 में ऋषभ शेट्टी की मौजूदगी में अमिताभ बच्चन ने साउथ सुपरस्टार राजकुमार से जुड़ाएक दिलचस्प किया बयां किया। उन्होंने अमिताभ के स्वस्थ होने के लिए कठिन व्रत किया था। कंतारा की सफलता पर अमिताभ ने ऋषभ शेट्टी को बधाइयां दी हैं।
Rishabh Shetty arrives at KBC17: कौन बनेगा करोड़पति 17 में 17 अक्टूबर को कर्नाटक से आए फिल्ममेकर और एक्टर ऋषभ शेट्टी जिन्हें कांतारा फ्रेंचाइजी फिल्मों के लिए जाना जाता है, शो में अपने एनजीओ के लिए क्विज शो खेला। इसका बाद इस बार का शो एक इमोशनल शो बन गया । शो में बातचीत के दौरान ऋषभ शेट्टी अमिताभ बच्चन ने एक पुराना और दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया ।
लीडेंड एक्टर राजकुमार ने अमिताभ के लिए था ये काम
अमिताभ ने बताया कि साउथ सुपरस्टार राजकुमार ने उनकी जान बचाने के लिए बेहद कठिन कर्मकांड किया था। दरअसल कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान बेंगलुरु में एक हादसे में उनकी जान पर बन आई थी। इसके बाद साउथ के लीजेंड एक्टर राजकुमार ने एक सिद्ध मंदिर जाकर उनके लिए खासकर पूजा-अर्चना की। वे अपना कपड़े गीले करके पूरे मंदिर में दंडवत करते नजर आए थे।
ऋषभ शेट्टी की अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात
ऋषभ शेट्टी ने अमिताभ को बताया कि वे एक चिल्ड्रन फिल्म के लिए अमिताभ के बंगला में गए। बाद में राष्ट्रीय अवार्ड भी मिला। वे इस मूवी के लिए अमिताभ बचच्न से मिलने गए थे। लेकिन बिगबी मिले नहीं। जया जी को दूर से देखा था। लेकिन आपके तमाम अवार्डस जरुरर देखे थे। पूरा कमरा भरा हुआ था। इस पर अमिताभ ने बताया कि अरे वो अकेले मेरे नहीं है। इसमें जया, ऐश्वर्या और अभिषेक के भी अवार्ड है। इस पर ऋषभ ने बोला की सर आपके सबसे ज्यादा है। वहीं अमिताभ ने बडकप्पन दिखाते हुए ।
ऋषभ शेट्टी के करियर के बारे में
ऋषभ ने बताया कि वे नाटक कंपनी में छोटे-छोटे कैरेक्टर किया कता था। फिर मराठी प्ले को कन्नड़ में ट्रांसलेट करके पहला शो किया था। इसके अलावा वे स्टूडियो में पानी डिलीवरी करते था। इसके पैसे से एक्टिंग ट्रेनिंग सेंटर में ज्वाfन किया था. इसके बाद मुंबई में कई स्टूडियो में स्पॉट बॉय का काम किया। आखिरकार बेंगलुरु लौटे और साउथ इंडस्ट्री मे में जोर आजमाइश शुरु कर दी । कई साल बीत गए। रजनी सर, राजकुमार सर और आपको ( अमिताभ बच्चन ) को देखते हुए बड़े हुए। आप सभी से सीखा, अब कोशिश कर रहे हैं, दर्शकों का मनोरंजन करने की।
