Kaun Banega Crorepati 17 Update: टीवी के मोस्ट फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में गुरुवार का एपिसोड काफी मजेदार रहा। हॉट सीट पर बैठे बंगाली शेफ मिर्रिमाय पॉल ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से एक ऐसी डिमांड कर दी कि सुनकर उन्हें जोरदार झटका लगा था। 

Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17: गुरुवार को कौन बनेगा करोड़पति 17 की शुरुआत जल्दी 5 जीते कंटेस्टेंट मिर्रिमाय पॉल के साथ हुई। पॉल ने बताया कि वे पेशे से शेफ हैं और डिफरेंट डिश और खाने में नए-नए आइडियाज क्रिएट करना बहुत पसंद है। गेम खेलने के दौरान उन्होंने अपने खाना बनाने की कला पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने अपनी एक अजीबी-गरीबो ख्वाहिश रखी, जिसे सुनकर बिग बी को झटका लगा और उन्होंने जवाब देते हुए कहा ये बहुत रिस्की मामला हो सकता है।

अमिताभ बच्चन से बंगाली शेफ क्या की थी डिमांड

केबीसी 17 खेलने के दौरान मिर्रिमाय पॉल ने बिग बी से पूछा कि जब भी शो में जब कोई कंटेस्टेंट सुपर संदूक खेलता है और सभी 10 सवाल के जवाब सही देता है, तो वे उसे अपने घर पर खाना खाने बुलाते हैं। इसके बाद उन्होंने इच्छा जताई कि वे खाना खाने नहीं लेकिन उनके घर आकर 1-2 खास डिश बनाना चाहते हैं। ये सुनते ही बिग बी चौंक गए और बोले- कह नहीं सकते हैं कि उन्हें किचन में जाने की वो (जया बच्चन) अनुमति देंगी या नहीं। पहले तो ढेर सवाल पूछेंगी कि कौन है, किचन में कैसे आ गए आदि। बिग बी ने आगे कहा कि आप बंगाली है तो इसका थोड़ा बहुत फायदा आपको मिल सकता है। ये सुनते ही ऑडियंस ठहाका लगाकर हंसने लगी।

ये भी पढ़ें... KBC 17: पता था जवाब पर कन्फ्यूज हुई इसरो साइंटिस्ट, 25 लाख के सवाल पर क्विट किया गेम

केबीसी 17 की हॉट सीट पर बंगाली शेफ

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 में बंगाल से आए मिर्रिमाय पॉल के साथ गेम शुरू किया। पॉल को सुपर संदूक खेलने का भी मौका मिला, जिसमें वे सिर्फ 4 सवालों के ही सही जवाब दे पाए। 5 लाख जीतने के बाद बिग बी ने उनसे 7.5 लाख का सवाल किया। सवाल था- हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल ने इनमें से किस ओलिंपिक खेल से ठीक पहले उस आयोजक शहर में कबड्डी की प्रस्तुति की थी? इसके ऑप्शन्स थे- A बर्लिन 1936, B टोक्यो 1964, C एम्स्टर्डैम 1928, D लंदन 1948। उन्हें जवाब नहीं मालूम था और उन्होंने ऑडियंस पोल यूज किया। ऑडियंस ने ऑप्शन सी को सबसे ज्यादा वोट दिए। पॉल ऑडियंस के साथ गए और सी जवाब को लॉक करने को कहा। हालांकि, ये जवाब गलत निकला, सही जवाब ऑप्शन ए था और उन्हें गेम छोड़ना पड़ा।