सार

tv couple aman verma vandana lalvani heading for divorce. टीवी एक्टर अमन वर्मा और वंदना ललवानी के तलाक की खबरों ने सबको चौंका दिया है। 9 साल की शादी के बाद दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं। 

Aman Verma Vandana Lalvani Divorce: हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं। हालांकि, दोनों के तलाक की खबर पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इस झटका देने वाली खबर के बाद अब एक और चौंकाने वाली न्यूज सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्टर अमन वर्मा (Aman Verma) पत्नी वंदना ललवानी (Vandana Lalvani) से तलाक ले रहे हैं। खबरों की मानें तो अमन और वंदना ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि, कपल की तरफ से तलाक को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

अमन वर्मा-वंदना ललवानी के रिश्तें में दरार

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो करीबी सूत्रों ने अमन वर्मा-वंदना ललवानी ने तलाक की खबर को सही बताया है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों के रिश्ते के बीच काफी दिनों से प्रॉब्लम्स चल रही है। हालांकि, दोनों ही अपने रिश्तों को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन रिश्ते में दरार आती गई। कहा जा रहा है कि आखिरकार दोनों ने ही तलाक लेने फैसला किया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों ने तलाक की अर्जी भी दे दी है।

ये भी पढ़ें… शादी के बंधन में बंधा 'Baalveer', इनसे शादी कर बना नेपाल का दामाद, वेडिंग+हल्दी+मेहंदी की PHOTOS

अमन वर्मा-वंदना ललवानी की लव स्टोरी

आपको बता दें कि अमन वर्मा और वंदना लालवानी की पहली मुलाकात 2014 में टीवी सीरियल हमने ली है शपथ के सेट पर हुई थी। पहली ही मुलाकात के बाद दोनों में जल्दी ही दोस्ती हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इतना ही नहीं डेटिंग के एक साल के अंदर यानी 2015 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी। इसके बाद दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंध गए थे। बता दें कि अमन ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बागवान में भी नजर आए थे। इसमें उन्होंने बिग बी के बेटे का रोल प्ले किया था। अमन को अपने एक्टिंग करियर में पहचान एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मिली थी। अमन ने संघर्ष, जानी दुश्मन, प्यार जाए पर शान न जाए, अंदाज, बाबुल,जान-ए-मन, देशद्रोही, सुपरस्टार, तीस मारखां सहित कई फिल्मों में काम किया है। टीवी पर वे आखिरी बार सीरियल मिश्री में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें...

Mahashivratri 2025: वो हीरो, जो TV पर 10 बार भगवान शिव बन छाया

वो डायरेक्टर, जिसकी 21 में से 15 मूवी रही HIT, 7 में थे अमिताभ बच्चन