Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar में अक्षय कुमार ने अमाल मलिक की सिंगिंग की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा अगर पता होता तो अपनी फिल्मों के लिए उनसे ही सिंगिंग करवाते। उन्होंनेएक गाने की रिक्वेस्ट भी की । 

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार के दौरान, अक्षय कुमार ने अमाल मलिक की सिंगिंग टैलेंट की जमकर तारीफ की और अपनी फिल्मों में उन्हें न गाने का मौका ना देने पर अफसोस जताया, उन्होंने सिंगर से लाइव परफॉर्मेंस देने की रिक्वेस्ट की।

बिग बॉस सीजन 19 में 14 सितंबर को वीकेंड का वार में अक्षय कुमार स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। रविवार की शाम को बिग बॉस का घर एक संगीत समारोह में बदल गया, अक्षय कुमार ने संगीतकार और बीबी 19 कंटस्टेंट अमाल मलिक की बेहतरीन सिंगिग टेलेंट की जमकर तारीफ की है।

वीकएंड पर होस्ट बने अक्षय ने खुलासा किया कि, वह हमेशा एक म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में अमाल से प्रभावित थे, हालांकि बिग बॉस 19 के इस एपिसोड में उनकी सिंगिंग ने मुझे प्रभावित किया। उन्होंने एक गायक के रूप में भी अमाल के टेलेंट को खोजा है।

अक्षय कुमार को अमाल के लिए इस बात का अफसोस

वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, अक्षय को अमाल से यह कहते हुए भी सुना गया कि अगर उन्हें अमाल की सिंगिंग टेलेंट के बारे में पता होता, तो वे अपनी फिल्मों के लिए लिखे गए सभी गाने अमाल से खुद गाने के लिए कहते। अमाल, जो इस तारीफ से बेहद खुश थे, उन्होंने अक्की का आभार जताया और अक्षय को उनके शब्दों के लिए थैक्स कहा। वीकेंड का वार एपिसोड की मेजबानी में अक्षय कुमार के साथ शामिल हुए अरशद वारसी ने भी अमाल की गायिकी की सराहना की। अक्षय कुमार के रिक्वेस्ट पर, अमाल ने अक्षय कुमार की फिल्म "एयरलिफ्ट" का फेमस सॉन्ग "सोच ना सके" गाया। अमाल इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर, ये ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ।

ये भी पढ़ें- 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की डेट नाइट, बेटी दुआ के बर्थडे के बाद कपल ने की मस्ती

 

View post on Instagram
 

 

अमाल मलिक अब शो में हुए एक्टिव

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक के सफर की बात करें तो, इस समय शो में अपने खेल में ज़बरदस्त सुधार दिखाया है। अमाल मलिक, जो शो के शुरुआती दिनों में थोड़ा कम एख्टिव रहते थे, वे सोते और नींद में डूबे हुए नज़र आते थे, शो के होस्ट सलमान खान की नसीहत के बाद, वे अपनी वापसी कर चुके हैं और अपनी राय मज़बूती से रख रहे हैं। हाल के एपिसोड में, अमाल मलिक गलत के खिलाफ और सही के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए नज़र आए।

ये भी पढ़ें-
'देवों के देव...महादेव' की पार्वती' के घर गूंजेगी किलकारी, बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लान्ट किया बेबी बंप

अमाल मलिक का सुपरहिट गाने

बता दें कि अमाल ने बॉलीवुड को कुछ सबसे यादगार और सुपरहिट हिट गाने दिए हैं। "सूरज डूबा है" (रॉय), "मैं हूँ हीरो तेरा" (हीरो), और "कर गई चुल" (कपूर एंड संस) सहित, ये गाने दुनिया भर के प्रशंसकों द्वारा पसंद किए गए और चार्ट-टॉपिंग रहे हैं।