सार

अक्षय कुमार 'बिग बॉस 18' के सेट पर 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के लिए पहुंचे, लेकिन सलमान खान के देरी से आने पर बिना शूट किए ही लौट गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय का पहले से दूसरा कमिटमेंट था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड प्रीमियर में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन करने वाले थे। वे सेट पर पहुंच भी गए थे। लेकिन बिना शूट किए ही वहां से लौट गए। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने अपनी खबर में यह दावा किया है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार के बिना शूट लौटने के पीछे की वजह शो के होस्ट सलमान खान बने हैं। रिपोर्ट में यह दावा सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला....

सलमान खान ने एक घंटे कराया अक्षय कुमार को इंतज़ार

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अक्षय कुमार को-एक्टर वीर पहाड़िया के साथ 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंच गए थे। शूट 2:15 पर किया जाना था और समय के पाबंद अक्षय कुमार वक्त पर वहां पहुंच गए थे। लेकिन सलमान तब तक नहीं आए थे। अक्षय कुमार ने तकरीबन एक घंटे तक सलमान का इंतज़ार किया। लेकिन जब वे नहीं आए तो उन्होंने वहां से चले जाने का फैसला लिया, क्योंकि उन्हें अपनी अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की ट्रायल स्क्रीनिंग में शामिल होना था। अक्षय बिना शूट किए ही वहां से रवाना हो गए। दावा यह भी किया जा रहा है कि अक्षय को वापस बुलाने के लिए उन्हें बार-बार कॉल किया गया, लेकिन वे लौटने को तैयार नहीं हुए।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 18 Finale में पहुंचेंगे ये 15 खास गेस्ट, एक नाम जानकर लगेगा झटका

सेट छोड़ने से पहले अक्षय कुमार ने किया सलमान खान को फोन

इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि 'बिग बॉस' का सेट छोड़ने से पहले अक्षय कुमार ने सलमान खान को कॉल किया था और बताया कि उन्होंने पहले से कहीं कमिटमेंट किया हुआ है, इसलिए उन्हें जाना पड़ेगा। सलमान खान अक्षय की बात सुनी और उम्मीद जताई कि आगे भविष्य में कभी वे फिर कभी उनके शो पर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss Finale: एक करोड़ से शुरू हुई इनामी राशि,जानें कब-कब घटी-बढ़ी

'बिग बॉस 18' के टॉप 6 फाइनलिस्ट

'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा। अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन दसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह और चुम दरंग फिनाले की रेस में शामिल हैं। इनमें से कोई एक शो का विजेता बन ट्रॉफी अपने नाम करेगा।