द ट्रेटर्स जीतने के बाद उर्फी जावेद को हर्ष गुजराल और पूरव झा के फैंस से रेप की धमकी मिल रही है। उर्फी ने धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए और कहा कि नफरत उन्हें नहीं रोक पाएगी। पूरव ने इस घटना की निंदा की और उर्फी के लिए समर्थन मांगा।
उर्फी जावेद द ट्रेटर्स के शुरू होने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। वहीं अब वो इस शो की विनर बन गई हैं। उनकी जीत से हर्ष गुजराल और पूरव झा के फैंस उन्हें अपमानजनक मैसेज और रेप की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में उर्फी ने सोशल मीडिया पर मिली धमकी के स्क्रीनशॉट शेयर किए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी नफरत उन्हें रोक नहीं पाएगी।
उर्फी जावेद का खुलासा
उर्फी जावेद ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती है, तो बस 'आर' शब्द छोड़ दें। पहली बार नहीं जब मुझे इस तरह से धमकाया या गाली दी गई है, लेकिन इस बार यह मेरे कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एक शो जीता था। कल्पना कीजिए कि आप इतने छोटे हैं कि जब आपका फेवरेट प्लेयर नहीं जीतता है तो आप गाली देने और धमकी देने लगते हैं। ये मेरे द्वारा अपलोड किए गए सबसे अच्छे वीडियो हैं। मैं चाहे कुछ भी करूं, लोगों को सिर्फ नफरत करना और गाली देना पसंद है। हर्ष को न निकलती तो प्यार में अंधी, हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज। पूरव को जीतने देती तो बेवकूफ, जीतने नहीं दिया तो धोखेबाज। नफरत ने मुझे पहले कभी नहीं रोका, यह अब कभी नहीं रोकेगी।' उर्फी का यह पोस्ट देखकर सभी उनके सपोर्ट में उतर आए। साथ ही वो ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनाने लगे।
इसके साथ ही पूरव ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। किसी को कुछ भी बोलना ये गलत है यार। दोस्तों उर्फी को थोड़ा प्यार दिखाओ। आपका प्यार ही हमें खुशी और प्रेरणा देता है।'
आपको बता दें कि पूरव और हर्ष गेम शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में थे। हालांकि, यह उस महत्वपूर्ण मोड़ पर था जब ऊर्फी ने उनकी बातचीत पर कान लगाया और सच्चाई का पता लगा लिया, जिसे उसने दूसरी विनर निकिता लूथर के साथ भी शेयर किया, और उन्होंने पूरव और हर्ष को सफलतापूर्वक बाहर कर दिया। ऊर्फी और निकिता ने संयुक्त रूप से 'इनोसेंट्स' के रूप में शो जीता और पुरस्कार राशि के रूप में कुल 70,500 रुपए अपने घर ले गईं।