घर में खूब भिड़े, बाहर आकर गले मिले, 6 PIX में BB18 के 3 दुश्मनों का याराना!
बिग बॉस 18 के बाद घर के बाहर दुश्मनों में दिखी गहरी दोस्ती! रजत, विवियन और अविनाश ने साथ बिताए खुशनुमा पल। क्या ये दोस्ती वाकई सच्ची है या सिर्फ़ दिखावा?
- FB
- TW
- Linkdin
)
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का फिनाले रविवार को हुआ। करणवीर मेहरा इस सीजन के विनर बने। घर से बाहर आने के बाद उन कंटेस्टेंट्स में याराना देखने को मिला जो घर के अंदर आपस में खूब भिड़े। ये हैं रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा।
रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच बिग बॉस 18 के घर के अंदर कई झगड़े हुए और हाथापाई तक की नौबत आई, लेकिन बहर आते ही दोनों में खास याराना देखने को मिला। दोनों जमकर हंसी मजाक करते दिखे।
बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेंस्टेंट रहे रजत दलाल और विवियन डीसेना ने फोटोग्राफर्स को घर के बाहर आकर जमकर पोज दिए। इस मौके पर दोनों ठहाके लगाते नजर आए।
बिग बॉस 18 के घर में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा भी कई बार आपस में भिड़ते नजर आए, लेकिन फिनाले के बाद दोनों घर के बाहर आए। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पोज दिए। दोनों ही साथ में बेहद खुश नजर आए।
बिग बॉस 18 के फिनाले के मौके पर विवियन डीसेना की पत्नी नूरन भी मौजूद थी। कपल ने फोटोग्राफर्स को साथ में पोज दिए।
बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद चुम दरांग और ईशा सिंह ने भी कैमरामैन्स को जमकर पोज दिए।
ये भी पढ़ें...
धांधली वाला शो BB18! करणवीर मेहरा के जीतते ही मचा बवाल, लोग बोले-स्क्रिप्टेड है
Bigg Boss Finale: एक करोड़ से शुरू हुई इनामी राशि,जानें कब-कब घटी-बढ़ी