राजू तालिकोटे, कन्नड़ सिनेमा और रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार थे। उडुपी में फिल्म की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी उम्र 59-62 साल थी। परिवार में 2 पत्नी, 2 बेटे, 3 बेटियां हैं। वे धारवाड़ रंगायण के डायरेक्टर थे।
कन्नड़ सिनेमा और थिएटर के दिग्गज एक्टर राजू तालीकोटे (Raju Talikote) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 59 से 62 साल के बीच थी। बताया जा रहा है कि जब वे कर्नाटक के उडुपी में अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वे बच नहीं सके। उनके बेटे भरत ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें पहले भी हार्ट अटैक आया था। लेकिन इस बार वे बच नहीं पाए। राजू को पिछले साल अगस्त में ही कर्नाटक सरकार की संस्था Dharwad Rangayana का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। यह संस्था प्रदेश में मंच कला और नाटकों को प्रमोट करती है।
कौन थे राजू तालीकोटे?
राजू तालीकोटे का असली नाम राजसाब मक्तुमसाब यांकांची था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनका जन्म 1965 में हुआ था। वे कर्नाटक के विजयपुर जिले के गांव तालीकोटे गांव में पैदा हुए और यहीं पले-बढ़े। प्यार से लोग उन्हें राजू कहा करते थे। इसलिए उन्होंने अपना पूरा नाम राजू तालीकोटे रख लिया था। थिएटर की कला उन्हें विरासत में मिली थी, क्योंकि उनके पैरेंट्स खुद भी थिएटर के कलाकार थे और 'श्रीगुरु खासगटेश्वर नाट्य संघ' नाम से ड्रामा ट्रूप चलाते थे। राजू की पढ़ाई तालीकोटे के खासगटेश्वर मठ से हुई थी। वहीं वे बतौर बाल कलाकार एक्टिंग भी किया करते थे। जब वे चौथी क्लास में थे, तब उनके पैरेंट्स की मौत हो गई और वे आगे नहीं पढ़ पाए। गुजारे के लिए उन्हें होटल क्लीनर और लॉरी क्लीनर जैसे काम किए और फिर थिएटर की दुनिया में अपनी पहचान बनाई।
राजू तालीकोटे के पॉपुलर प्ले और फ़िल्में?
'कलियुगदा कुदुका' प्ले ने राजू तालीकोटे को खास पहचान दी, जिसके 15 हजार से ज्यादा परफॉर्मेंस हुए। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म Hendathi Andare Hendathi बताई जाती है। बाद में वे 'पंचरंगी', 'अप्पू एंड पप्पू', 'राजधानी' और टोपीवाला' जैसी फिल्मों में नज़र आए। वे बिग बॉस कन्नड़ के सातवें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भी दिखाई दिए थे।
अपने पीछे किस-किस को छोड़ गए राजू तालीकोटे?
राजू तालीकोटे अपने पीछे 2 बीवी, 2 बेटे और 3 बेटियों को छोड़ गए। उनके बेटे भरत ने अपने बयान में कहा, "हमारे पिता की दो बीवियां थीं। लेकिन हम सभी एक साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से पले-बढ़े हैं।" इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, राजू की दोनों पत्नियों का नाम प्रेमा था। उनकी पहली शादी प्रेमा तालीकोटे से हुई, जिनसे उनके दो बेटे भरतराज, धवल और एक बेटी हिना हुई। राजू ने दूसरी शादी प्रेमा सिंधानुर से की। उनसे उनकी दो बेटियां शाजिदा और शब्बू हुईं।
