- Home
- Entertainment
- South Cinema
- वह मेरी ड्रेस...कौन है 29 साल की यह एक्ट्रेस, जिसने खोला फिल्म सेट का काला-चिट्ठा!
वह मेरी ड्रेस...कौन है 29 साल की यह एक्ट्रेस, जिसने खोला फिल्म सेट का काला-चिट्ठा!
मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस का बड़ा खुलासा! ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स के साथ नहीं करेंगी काम। सेट पर हुए बुरे अनुभव के बाद लिया फैसला।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस Vincy Aloshious ने एक बातचीत के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। 29 साल की विंसी अलोशियस की मानें तो उन्होंने ऐसे एक्टर्स के साथ काम ना करने का फैसला लिया है, जो ड्रग्स लेते हैं। उन्होंने इतना बड़ा फैसला यूं ही नहीं लिया, बल्कि इसकी वजह फिल्म के सेट पर उनके निजी और चौंकाने वाला अनुभव है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने फैसले के बारे में बताया है। साथ ही वह अनुभव भी शेयर किया है।
वीडियो में विंसी कह रही हैं, "जब मैं एक फिल्म का हिस्सा थी, तब मेरा मुख्य एक्टर के साथ एक अनुभव हुआ। वह ड्रग्स लेता था और ऐसा बर्ताव करता था, जो पूरी तरह अनुचित होता था। इसके चलते उसके साथ काम करना मुश्किल हो गया था।
विंसी ने आगे कहा, "जब कभी मेरी ड्रेस के साथ कोई दिक्कत होती और मैं उसे फिक्स करने जाती तो वह मेरे साथ आना चाहता था। कहता था, 'मैंने रेडी होने में मदद कर सकता हूं।' यह सबके सामने यह कहता और सिचुएशन को बहुत ही असहज बना देता।"
विंसी ने इसी वीडियो में एक और अनुभव शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे रिहर्सल के दौरान उन्हें यह पक्का यकीन हो गया था कि एक्टर ड्रग्स लेता था।
वे कहती हैं, "एक सीन प्रैक्टिस के दौरान उसके मुंह से कुछ सफ़ेद चीज़ टेबल पर गिर गई थी। यह इस बात के लिए पर्याप्त सबूत था कि वह सेट पर ड्रग्स ले रहा था, जिसकी वजह से सभी को बहुत परेशानी हो रही थी।"
विंसी कहती हैं, "निजी जिंदगी में ड्रग्स लेना अलग बात है। लेकिन जब यह प्रोफेशनल माहौल को प्रभावित करता है तो यह अनएक्सेप्टेबल हो जाता है।"
विंसी ने आगे कहा कि वे अपने इन अनुभवों के चलते ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहतीं, जो सेट पर ड्रग्स लेते हैं। वे कहती हैं, "मैं इस तरह से काम नहीं करना चाहती। मैं ऐसे किसी शख्स के साथ काम नहीं करना चाहती, जो इस बात को लेकर सचेत नहीं रहते कि उनकी हरकतें औरों के काम को प्रभावित करती हैं। यह मेरा निजी अनुभव पर आधारित फैसला है और मैं इसके साथ खड़ी हूं।"
विंसी ने ऑनलाइन कमेंट्स और मीडिया रिएक्शंस पर जवाब देते हुए कहा, "हो सकता है कि मेरे इस फैसले की वजह से मुझे फिल्मों में ज्यादा मौक़ा ना मिले। लेकिन मैं यह खुलकर कहना चाहती हूं कि अगर मुझे पता चला कि कोई ड्रग्स लेता है तो मैं उसके साथ कोई फिल्म नहीं करूंगी।"
विंसी मलयालम फिल्मों की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2019 में फिल्म Vikruthi से डेब्यू किया था। बाद में वे 'जन गण मन', '1744 White Alto', 'Saudi Vellakka', 'रेखा', 'The Face of the Faceless' और 'Marivillin Gopurangal' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
2023 में रिलीज हुई 'रेखा' के लिए विंसी को बेस्ट एक्ट्रेस का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर (मलयालम) अवॉर्ड मिला था।