थ्रिलर सीरीज 'द हंट' (The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case) को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। राजीव गांधी हत्याकांड और उसके बाद की जांच पर आधारित यह सीरीज सात एपिसोड में रिलीज़ हुई है। इसका निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है। बेहतरीन विजुअल वाली इस सीरीज में राजीव गांधी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवराशन का किरदार पलक्कड़ के रहने वाले मलयाली अभिनेता शफिक मुस्तफा ने निभाया है। शफिक ऑडिशन के जरिए 'द हंट' में शामिल हुए। अब शफिक मुस्तफा ने एशियानेट न्यूज़ेबल से शिवराशन के किरदार में ढलने और उसकी तैयारी के बारे में बात की।

शफीक मुस्तफा को कैसे मिला शिवराशन का रोल?

शफिक मुस्तफा ने बताया कि मुंबई में उनके एक दोस्त के जरिए उन्हें 'द हंट' में काम करने का मौका मिला। वे कहते हैं,  "उन्होंने ही मेरा नाम सीरीज के मेकर्स को बताया। फिर मुझे शॉर्टलिस्ट किया गया। प्रोडक्शन हाउस ने मुझसे एक सेल्फ इंट्रो और किसी सीन पर एक्टिंग करते हुए एक वीडियो भेजने को कहा। इसके बाद मुझे लुक टेस्ट के लिए मुंबई बुलाया गया। आखिरकार मुझे शिवराशन का किरदार मिल गया।"

शिवराशन के रोल के लिए कैसे की शफीक मुस्तफा ने तैयारी?

शफिक मुस्तफा ने बताया कि सीरीज के लिए चुने जाने के बाद उन्हें तैयारी के लिए सिर्फ 20 दिन का समय मिला था और इस दौरान उन्हें अपना वजन बढ़ाने के लिए भी कहा गया था। बकौल मुस्तफा, “20 दिनों में मैंने 4-5 किलो वजन बढ़ाया। मैंने LTTE और शिवराशन से जुड़े कई डॉक्यूमेंट्री, न्यूज़ क्लिपिंग और इंटरव्यू देखे। किरदार को बेहतर तरीके से समझने के लिए मैंने अपने कुछ पढ़ाकू दोस्तों से भी शिवराशन के बारे में पूछा।” उन्होंने कहा कि किरदार में ढलना और श्रीलंकाई तमिल सीखना दोनों ही चुनौतीपूर्ण काम थे। वे कहते हैं, "किताबें पढ़ने के बजाय, मैंने भाषा समझने के लिए कई इंटरव्यू देखे। शूटिंग के दौरान मेरी मदद के लिए राजा करुप्पुस्वामी नाम के एक कोच भी थे। मैं हर डायलॉग को नींद से समझौता करके याद करता था।"

बॉलीवुड में काम करने को लेकर डर रहे थे शफीक मुस्तफा

शफिक ने यह भी बताया कि नागेश कुकुनूर के साथ और बॉलीवुड में काम करने को लेकर उन्हें शुरुआत में डर लग रहा था। किसी अभिनेता के काम की जब निर्देशक तारीफ करते हैं तो यह वाकई में प्रेरणादायक होता है। उन्होंने बताया कि क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग के बाद निर्देशक ने उनकी तारीफ की थी और यह उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव था।

बचपन से फिल्मों में आने का सपना देखते थे शफीक मुस्तफा

शफिक मुस्तफा बचपन से ही फिल्मों का सपना देखते थे। स्कूल में पांचवीं कक्षा से ही उन्होंने नाटकों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्में भी बनाईं। उन्होंने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग जैसे कई क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। शफिक ने सच्चि द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम में भी एक छोटा सा रोल किया था।