तमिल फिल्ममेकर विक्रम सुकुमारन का 47 साल की उम्र में चेन्नई में निधन। बस यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत। परिवार में पत्नी और बच्चे हैं।
Tamil Filmmaker Vikram Sugumaran passed away: तमिल फिल्ममेकर विक्रम सुकुमारन का 2 जून को चेन्नई में निधन हो गया। वो 47 साल के थे। खबरों के मुताबिक वो एक प्रोड्यूसर को स्क्रिप्ट सुनाने के बाद बस से मदुरई से चेन्नई जा रहे थे। उसी दौरान बस में उन्हें तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स के प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उनका निधन हो गया। डॉक्टर्स ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। विक्रम सुकुमारन के निधन की खबर को सुनकर पूरी इंडस्ट्री में शोक लहर है। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं, जो चेन्नई में रहते हैं।
विक्रम के यूं चले जाने से सभी लोग हैरान रह गए हैं। एक्टर कायल देवराज भी उनके निधन की खबर से हैरान हैं। उन्होंने विक्रम की फोटो शेयर कर लिखा, ‘2 जून, इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। डायरेक्टर और एक्टर विक्रम सुकुमारन का मदुरई से चेन्नई आते समय बस में अचानक हार्ट अटैक पड़ने से डेथ हो गई।’
कौन थे विक्रम सुकुमारन?
विक्रम ने साल 1999 और साल 2000 के बीच दिग्गज डायरेक्टर बालू महेंद्र के असिस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म माधा यानाई कूटम थी, जिसने उन्हें फेमस और सफलता दिलाई। वहीं उन्हें गंभीर ग्रामीण नाटक और उसमें सामाजिक कमेंट के लिए खूब सराहना मिली। विक्रम की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म शांतनु की रावण कोट्टम थी। निर्देशक कथित तौर पर थेरम पोरम नामक के एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, लेकिन उनके निधन के बाद अब यह प्रोजेक्ट बीच में लटक जाएगा। वहीं विक्रम अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गए हैं, जो चेन्नई में रहते हैं।