Baahubali The Epic Teaser: एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली द एपिक का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आया टीजर काफी धमाकेदार है। ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इसमें प्रभास-राणा दग्गुबाती लीड रोल में हैं।

Baahubali The Epic Teaser Out: साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली द एपिक को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है। इस मूवी को देखने के लिए फैन्स में भी क्रेज देखा गया। वहीं, मेकर्स ने मंगलवार को एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए इसका टीजर रिलीज किया। सामने आया टीजर एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है। आपको बता दें कि बाहुबली के दोनों पार्ट को मिलाकर एक नई फिल्म बनाई गई है, जो 31 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। बाहुबली मूवीज ने अपने इंस्टाग्रा पर फिल्म का टीजर वीडियो शेयर कर लिखा- यहां देखें @ssrajamouli की #BaahubaliTheEpic का टीजर, दुनियाभर के सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर, 2025 को। @actorprabhas @ranadaggubati @anushkashettyofficial @tamannaahspeaks.

क्या है फिल्म बाहुबली द एपिक के टीजर में खास

फिल्म बाहुबली द एपिक के 1.17 मिनट के टीजर के शुरू में महिष्मति के साम्राज्य को दिखाया गया है। इसके बाद प्रभास की एंट्री होती है और बैक ग्राउंड में बाहुबली-बाहुबली की आवाजें आती हैं। इसके बाद दोनों फिल्में यानी बाहुबली: द बिगनिंग और बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन के सीन्स दिखाए गए हैं। इसमें युद्ध, रोमांस, आक्रमण और प्रभास-राणा दग्गुबाती के बीच जोरदार टक्कर भी देखने को मिल रही है। पूरे टीजर में एक भी डायलॉग नहीं है। आपको बता दें कि बाहुबली द एपिक इन्हीं दोनों फिल्मों को मिलाकर एक नई मूवी बनाई गई। बाहुबली सीरीज के 10 साल पूरे होने पर इसे रिलीज किया जा रहा है।

View post on Instagram
 

 

कब रिलीज हुई भी राजामौली की फिल्म बाहुबली

साउथ डायरेक्टर राजामौली की फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग 2015 में रिलीज हुई थी। अर्का मीडिया वर्क्स के तहत शोबू यार्लागड्डा और प्रसाद देवीनेनी द्वारा निर्मित ये फिल्म तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में शूट हुई थी। इसे हिंदी में डब करके रिलीज किया गया था। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर लीड रोल में थे। 180 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 650.12 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2 साल बाद यानी 2017 में पहली फिल्म का प्रीक्वल बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन को रिलीज किया गया था। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1910 करोड़ का बिजनेस किया था। हिंदी में इस मूवी में 510.99 करोड़ का बिजनेस किया था।