- Home
- Entertainment
- South Cinema
- PS-2 का प्रमोशन करने मुंबई पहुंचे साउथ स्टार्स, कैमरे के सामने जमकर दिखाया टशन, PHOTOS
PS-2 का प्रमोशन करने मुंबई पहुंचे साउथ स्टार्स, कैमरे के सामने जमकर दिखाया टशन, PHOTOS
South Stars Arrive Mumbai To Promote Film PS-2. मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 का प्रमोशन करने साउथ स्टार्स सोमवार को मुंबई पहुंचे। चियान विक्रम, जयराम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी ने एयरपोर्ट पर कैमरामैन को पोज देते नजर आए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 का प्रमोशन करने मूवी की लीड स्टारकास्ट सोमवार को मुंबई पहुंची। इस मौके पर चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, शोभिता और ऐश्वर्या लक्ष्मी टशन दिखाते नजर आए।
चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, शोभिता और ऐश्वर्या लक्ष्मी फिल्म पीएस 2 में खास किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
कैमरामैन को देखते ही साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने अपनी अदाएं दिखाई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 में लीड रोल प्ले कर रहे चियान विक्रम एकदम डिफरेंट लुक में नजर आए। उनका स्टाइल सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है।
साउथ एक्टर जयराम रवि सफेद-काली रंग की जैकेट में एयरपोर्ट पर पोज देते नजर आए। फिल्म में रवि का खास किरदार है।
साउथ एक्टर चियान विक्रम बढ़े बाल और दाढ़ी के साथ डैशिंग लुक में दिखे। वहीं, उन्होंने काले रंग का बनियान और सफेद रंग की लोअर पहन रखी थी।
ये भी पढ़ें...
थप्पड़ मारूंगा, नहीं देखूंगा कौन है, जब वरुण धवन पर भड़के थे सलमान खान
3 शब्द का डायलॉग शूट करने शोले के सांभा को लगाने पड़े थे बेंगलुरु के 27 चक्कर, फिर भी कट गया था रोल