- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 120 Cr वाली Kabzaa, जिसे देख आई थी KGF 2 की याद BOX OFFICE पर निकली फिसड्डी, फर्स्ट डे कमाए इतने
120 Cr वाली Kabzaa, जिसे देख आई थी KGF 2 की याद BOX OFFICE पर निकली फिसड्डी, फर्स्ट डे कमाए इतने
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल बॉलीवुड की फिल्म पठान का जलवा देखने को मिला। इसी बीच कुछ फिल्में रिलीज हुई, हालांकि, खास कमाल नहीं कर पाई। शुक्रवार को साउथ फिल्म कब्जा रिलीज हुई, जिसका ट्रेलर देखने के बाद केजीएफ 2 की याद थी, उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
डायरेक्टर आर चंद्रू की फिल्म कब्जा इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में उपेंद्र, किच्चा सुदीप, श्रिया सरन और शिवा राजकुार लीड रोल में है।
आपको बता दें कि जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब इसे देखकर यश की धांसू फिल्म केजीएफ 2 का याद आ कई थी और उम्मीद थी कि यह इसी मूवी की तरह परफॉर्म करेंगी।
हालांकि, कब्जा बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 की तरह जलवा नहीं दिखा पाई। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 11 करोड़ का बिजनेस कर पाई।
फिल्म कब्जा सत्ता की लड़ाई की कहानी पर बेस्ड है। इसमें दबे-कुचले लोगों का सत्ता के साथ संघर्ष और अपने हक के लड़ना दिखाया गया है। फिल्म की कहानी 1945 के दौर से शुरू होती है।
आपको बता दें कि आर चंद्रू की यह एक पैन इंड़िया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज किया गया। इसके हिंदी वर्जन के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित और आर चंद्रू है।
120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को श्री सिद्धेश्वरा एंटरप्राइजेट और अलंकार पांडियन ने प्रोड्यूस किया है। खबरों की मानें तो फिल्म के वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें...
Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS
अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल
ऐसा क्या हुआ था हंसिका मोटवाली की मां ने दूल्हे के परिवारवालों से हर मिनट के मांग थे लाखों रुपए