सलमान खान की 'बैटल ऑफ़ गलवान' में चित्रांगदा सिंह की एंट्री। एक्ट्रेस ने फिल्म में अपनी कास्टिंग पर खोला राज, बताया क्यों चुना गया उन्हें।

सलमान खान की अगली फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' का आधिकारिक ऐलान हाल ही में हुआ। फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है। पिछली बार 'हाउसफुल 5' में नज़र आईं चित्रांगदा सिंह की इस वॉर मूवी में एंट्री हो चुकी है। हाल ही में खुद सलमान ने एक्ट्रेस की कास्टिंग का ऐलान किया। यह सलमान संग उनकी पहली फिल्म है।  अब चित्रांगदा ने फिल्म में अपनी कास्टिंग को लेकर रिएक्शन दिया है। उनकी मानें तो यह मूवी उनके लिए व्यक्तिगत रूप से मायने रखती है। साथ ही उन्होंने यह खुलासा भी किया कि 'बैटल ऑफ़ गलवान' के लिए उन्हें कास्ट क्यों किया।

सालों पहले सलमान संग काम करने वाली थीं चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह की मानें तो कुछ साल पहले वे सलमान के साथ एक फिल्म में काम करने वाली थीं, जो फ्लोर पर नहीं आ पाई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्होंने कहा, “बैटल ऑफ़ गलवान का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है। कुछ साल पहले मैं मिस्टर खान के साथ एक मराठी प्रोजेक्ट के रीमेक में काम करने वाली थी, जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट करने वाले थे। दुर्भाग्य से वह फिल्म फ्लोर पर नहीं जा सकी।” बकौल चित्रांगदा, "मुझे अब भी याद है कि मिस्टर खान ने कहा था कि साथ काम करने का कोई न कोई मौका जरूर होता है। इतने सालों में, जैसा कि वे कहते हैं 'एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी तो अपने आपकी भी नहीं सुनता।', उन्होंने अपनी बात पर अडिग रहते हुए कमिटमेंट को पूरा किया है।"

चित्रांगदा सिंह ने जताया डायरेक्टर का आभार

चित्रांगदा ने इस दौरान 'बैटल ऑफ़ गलवान' में अपनी कास्टिंग को लेकर डायरेक्टर अपूर्व लखिया के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, "वे किसी भी बड़े स्टार को कास्ट कर सकते थे। लेकिन उन्होंने मेरे काम पर भरोसा जताया। मैं वाकई उनके द्वारा मुझ पर जताए गए भरोसे की सराहना करती हूं। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं 'बैटल ऑफ़ गलवान' जैसी पावरफुल कहानी का हिस्सा बन सकी।"

'बैटल ऑफ़ गलवान' के बारे में?

'बैटल ऑफ़ गलवान' सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। 2020 में गलवान वैली में चीनी ट्रूप के साथ हुए संघर्ष के दौरान भारतीय जवानों की बहादुरी की कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हो रहा है। फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि 2026 में ईद के मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।